बेखौफ रेत माफियाओं का सामने आया वीडियो हैरान कर देने वाला है। बताया जा रहा है कि, वीडियो बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, तब से ये पुष्टि नहीं हो पा रही थी कि, आखिरकार वायरल हो रहा वीडियो चंबल नदी में कहां का है, लेकिन अब पड़ताल में पुष्टि हुई है कि, वायरल वीडियो अंबाह साइड स्थित रैना माता मंदिर के घाट का है, जहां ट्रैक्टर चालक रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को बेखौफ नदी के पानी में दौड़ाता हुआ उत्तर प्रदेश के राजाखेड़ा के सामलियापुरा घाट की तरफ ले जा रहा है।
यह भी पढ़ें- बकरीद से पहले घरों में बंधे बकरों का कौन पी रहा गला घोंटकर खून ?
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
खास बात ये है कि, सामने आया वीडियो उस चंबल नदी का है, जिसके गर्भ में पलने वाले मगरमच्छों का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों की रूह कांप जाती है, उसमें रेत माफिया खनन तो कर ही रहे हैं, साथ ही इस तरह स्टंटबाजी करने से भी बाज नहीं आ रहे। ट्रॉली में रेत के ऊपर कुछ लोग और भी बैठे दिखाई दे रहे हैं। नदी की बीच धार में पहुंचते ही पानी ट्रैक्टर के ऊपर से निकलता दिख रहा है, फिर भी चालक सीट के ऊपर खड़ा होकर ट्रैक्टर चला रहा है। जरा सोचिये… स्टंट के दौरान चालक की जरा सी लापरवाही उसके साथ साथ अन्य सवार लोगों की मौत का कारण बन सकती है। फिलहाल, मामला सामने आने के बाद एएसपी रायसिंह नरवरिया जांच के बाद कारर्वाई करने की बात कह रहे हैं।