मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री (cm shivraj singh chauhan) शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मध्यप्रदेश में पहले 7.5 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती थी। जो अब 45 लाख हेक्टेयर में हो रही है। वहीं अब इसे शीघ्र ही बढ़ाकर हम 65 लाख हेक्टेयर करने के लिए कार्य कर रहे हैं।’
उन्होंने (cm shivraj singh chauhan) आगे कहा कि ‘खेती को फायदे का धंधा बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जो पहल है उसके अंतर्गत मशीनों, टेक्नोलॉजी तथा आधुनिक पद्धतियों का उपयोग कर किसानों की आय कैसे दोगुनी की जाए, यह सम्मेलन इसी का महायज्ञ है। सिंचाई की व्यवस्था सुचारू करने का हम (cm shivraj singh chauhan) निरंतर प्रयास कर रहे हैं, ताकि उत्पादन बढ़े और किसानों की आय बढ़ सके। साथ ही उत्पादन लागत को कम करने के लिए भाजपा की हमारी सरकार शून्य प्रतिशत पर किसानों को ऋण देने का कार्य कर रही है। मैने भी तय किया है कि मैं 5 एकड़ भूमि में प्राकृतिक खेती जरूर करूंगा।’
‘मैं (cm shivraj singh chauhan) आप सब किसान भाइयों से अपील करना चाहता हूं कि आप भी कुछ हिस्से में प्राकृतिक खेती जरूर करें।’ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री (cm shivraj singh chauhan) शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र तोमर जी का मध्यप्रदेश के किसानों की ओर से हम अभिनंदन करते हैं। इस वर्ष गेहूं को 2, 125 रुपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा।’
तुलसी का पौधा और समृति चिह्न किया भेंट
तीन दिवसीय इस कृषि मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आयोजन में मुख्यमंत्री (cm shivraj singh chauhan) शिवराज सिंह चौहान का स्वागत तुलसी का पौधा उपहार में देकर किया गया। यह उपहार उन्हें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया। इसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सीएम (cm shivraj singh chauhan) शिवराज सिंह को स्मृति चिह्न के रूप में हिमाचल की खूबसूरत और प्राचीन कांगड़ा आर्ट पेंटिंग उपहार में दी। वहीं केंद्रीय कृषि सचिव मनोज आहुजा ने फूलों का गुलदस्ता देकर मुख्यमंत्री (cm shivraj singh chauhan) शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया।
लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया
कृषि मेले में पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री (cm shivraj singh chauhan) शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन भी किया।
35 हजार से ज्यादा किसान पहुंचे
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर सिंह तोमर ने बताया कि कृषि मेले में भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर एवं श्योपुर जिले के 35 हजार किसान शामिल हो रहे हैं। केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि यह आयोजन खेती पर खर्च कम करने और किसानों की आय बढ़ाने और उन्नत तकनीकों की जानकारी देने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा, कि खेती के साथ-साथ किसान पशुपालन को अपनाए तो खेती के अलावा पशुपालन से आय अर्जित होगी वह किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।
तीन दिन तक दिया जाएगा प्रशिक्षण
इस कृषि मेले में कृषि, पशुपालन विभाग आदि में प्रशिक्षण दिया जाएगा। (cm shivraj singh chauhan)तीन दिन तक विशेषज्ञ किसानों को फसलों में इस्तेमाल की जाने वाली नई तकनीकों का प्रशिक्षण देंगे। इस दौरान किसानों को सिखाया जाएगा कि वह नई तकनीक का इस्तेमाल (cm shivraj singh chauhan) कर न केवल उत्पादन बल्कि आय को दोगुना कर सकते हैं। खेती किसानी और पशुपालन के क्षेत्र में किसानों को कम लागत में आय दोगुनी करने के गुर सिखाए जाएंगे।
मेरी पॉलिसी मेरे हाथ
कृषि मेले में ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ फसल बीमा और कल्याण योजना के तहत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री (cm shivraj singh chauhan) शिवराज सिंह चौहान ने पॉलिसी का वितरण किया। योजना के पात्र 10 किसानों को यह पॉलिसी मुख्यमंत्री (cm shivraj singh chauhan) ने अपने हाथों से दी।