मुरैना. नेशनल हाइवे क्रमांक 44 छौंदा पुल पर कार को बचाने के चलते ट्रक (कंटेनर) पुल की रैलिंग से भिड़ गया जिससे उसका टायर फट गया और बीच सडक़ पर ट्रक कमानी (पट्टा) टूट गया। घटना शनिवार की सुबह चार बजे की है। उसके बाद हाइवे पर जाम लग गया। जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एन एल 01 ए सी 8341 आगरा से ग्वालियर की तरफ जा रहा था। सुबह चार बजे छौंदा पुल से गुजर रहा था तभी अचानक चालक ने कार को ट्रक के आगे मोड़ दिया। उस कार को बचाने के चलते ट्रक पुल की रैलिंग से टकरा जिससे टायर फट गया और उसकी कमानी टूट गया और ट्रक वहीं पर खड़ा रह गया। इसके चलते हाइवे पर जाम लग गया। स्थिति यह बन गई कि छौंदा पुल से आरटीओ चेकपोस्ट से आगे तक छह किमी से अधिक दूरी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। सुबह 11 बजे जाम खुलने लगा था फिर भी वाहनों की कतार नहर से छौंदा पुल तक लगी रही जो दोपहर बारह बजे सामान्य हो सकी।
टोल पर दिन भर लगता रहा जाम पुलिस व टोल प्रबंधन की अनदेखी के चलते छौंदा टोल पर दिन भर जाम लगता रहा। नियम तो यह है कि जाम लगने पर वाहनों को किसी भी तरह टोल से जितनी जल्दी हो सके, निकाला जाए, इस दौरान जरूरी नहीं हैं कि वाहन से टोल लिया जाए लेकिन छौंदा टोल पर दिन भर इसलिए जाम के हालात बनते रहे कि जो वाहन जाम में फंसे, उनसे टैक्स वसूलने के बाद ही निकालने दिया। इसलिए टोल पर दिन भर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। ये कहना था चालकों का
छौंदा पुल पर एक कार अचानक ट्रक के सामने आ गई, उसको बचाने के चलते हमारा ट्रक पुल की रैलिंग से टकरा गया। जिससे ट्रक का टायर फट गया और कमानी टूट गई। इसलिए सुबह चार बजे से जाम लगा है। सलमान खान, चालक, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक
दिल्ली से ग्वालियर जा रहा था, लेकिन धौलपुर से ही ट्रक रेंगता हुआ आया लेकिन मुरैना तो जाम में फंस ही गया। पुलिस प्रशासन की लापरवाही है रात से हजारों लोग जाम में फंसे हैं लेकिन पुलिस दिखाई नहीं पड़ रही। अमाले, ट्रक चालक इधर…..कोहरे के चलते गिट्टी के भरे डंपर आपस मे भिड़े, बड़ा हादसा टला कैलारस में तोरिका के पास सर्दी के मौसम में घना कोहरा होने के कारण गिट्टी से भरे दो डंपरों में भिडंत हो गई। चालक महेश यादव ने बताया कि शनिवार की सुबह 4 से 5 बजे के लगभग नेशनल हाइवे 552 पर तोरिका के पास सडक़ के किनारे गिट्टी के भरे हुए डंपर का टायर बदल रहे थे सुबह का बक्त था और सर्दी की बजह से घना कोहरा हो रहा था तभी पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी जिससे डंपर का आगे का हिस्सा टूट गया। चालक को मामूली चोट आई है, जिसे 108 की सहायता कैलारस स्वाथ्य केंद ले जाया गया। लोगो ने बताया कि पीछे से आर रही वीडियो कोच बस भी चालक की सूझबूझ से बच गई।
Hindi News / Morena / कार को बचाने के चलते छौंदा पुल की रैलिंग से टकराया ट्रक, आठ घंटे तक रहा ट्रैफिक जाम