scriptलाइव हत्या: अंबाह में साफी से गला घोंटकर व्यक्ति की हत्या | Patrika News
मोरेना

लाइव हत्या: अंबाह में साफी से गला घोंटकर व्यक्ति की हत्या

– शराब ठेके के पास सीसीटीवी कैमरे में साफी से गला घोंटता नजर आया आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोरेनाDec 01, 2024 / 12:28 pm

Ashok Sharma

https://videopress.com/v/UoYs6XCA?resizeToParent=true&cover=true&preloadContent=metadata&useAverageColor=true
मुरैना. पोरसा चौराहा अंबाह में स्थित देसी शराब के ठेके के पास शनिवार की सुबह एक व्यक्ति की साफी से गला दबाकर हत्या कर दी। व्यक्ति की डेड बॉडी सुबह ठेकेे के पास पड़ी मिली है। जिसकी स्थानीय लोगों ने सूचना अंबाह थाने में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को जब्त कर लिया है। पुलिस ने पृथमदृष्टया गला घोंटकर हत्या होना बताया गया है। रविवार को पोस्टमार्टम के दौरान और स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
अंबाह थाना प्रभारी सतेंद्र कुशवाह ने बताया कि सूचना के आधार पर जब शिनाख्त की गई तो मृतक राजेंद्र (40) पुत्र अमर सिंह सखवार निवासी ग्राम पाली का ताल बताया गया है। डेड बॉडी को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे किसी ने गमछे से गर्दन में फंदा लगाकर खींचकर उसकी हत्या कर दी गई है। डेड बॉडी को सिविल अस्पताल अंबाह में रखवा दिया गया है जहां रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
शराब के आदी थे मृतक व शराबी
एसडीओपी रवि भदौरिया ने बताया कि मृतक व आरोपी दीपू शर्मा शराब के आदी थी। शराब पीकर दोनों के बीच विवाद हो गया और दीपू शर्मा ने साफी से गला घोंटकर राजेन्द्र सखवार की हत्या कर दी है। घटना के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उससे पुष्टि हुई है। आरोपी दीपू शर्मा को हिरासत में लिया है।
इधर… नूराबाद पुलिस ने हत्या में किया 13 नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
नूराबाद थाना क्षेत्र के धनेला गांव में हत्या के बाद तनाव व्याप्त है। पुलिस की उपस्थिति में रविवार की सुबह मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं पुलिस ने 13 लोगों को नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। यहां बता दें कि धनेला गांव में शनिवार की शाम को नामजद आरोपियों ने गोली मारकर रामू (25) पुत्र सियाराम गुर्जर को गोली मार दी थी। उसको इलाज के लिए ग्वालियर ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार की सुबह पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। धनेला गांव में अंतिम संस्कार के दौरान ऐहतियातन स्वयं थाना प्रभारी नूराबाद ओ पी रावत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे। नूराबाद थाना पुलिस ने रामलखन गुर्जर, जोगेन्द्र गुर्जर, मान सिंह गुर्जर, बंटी गुर्जर, रामू गुर्जर, रिंकू गुर्जर, सचिन गुर्जर, राजवीर गुर्जर निवासी धनेला, रामकुमार गुर्जर निवासी पिड़ावली, संदीप गुर्जर निवासी बरवासिन, सुरेन्द्र गुर्जर, करुआ गुर्जर निवासी जनकपुर, रामरहीस गुर्जर निवासी पिड़ावली एवं पांच अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही है।

Hindi News / Morena / लाइव हत्या: अंबाह में साफी से गला घोंटकर व्यक्ति की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो