scriptमुरैना के नरसिंह गढ़ में चली लाठियां, वीडियो वायरल | Lathis fired in Narsingh Garh of Morena, video goes viral | Patrika News
मोरेना

मुरैना के नरसिंह गढ़ में चली लाठियां, वीडियो वायरल

– दूध के उधार पैसे मांगने के ऊपर से हुआ विवाद- झगड़े में एक ही परिवार के चार घायल, पोरसा पुलिस ने किया मामला दर्ज

मोरेनाSep 10, 2023 / 10:10 pm

Ashok Sharma

मुरैना के नरसिंह गढ़ में चली लाठियां, वीडियो वायरल

मुरैना के नरसिंह गढ़ में चली लाठियां, वीडियो वायरल

मुरैना. पोरसा थाना क्षेत्र के नरसिंह गढ़ में दूध के पैसे मांगने के ऊपर विवाद हो गया। घटना रविवार की सुबह सात बजे की है। नरसिंह गढ़ गांव में पहुंचे कुछ लोगों ने लाठियों से हमला कर फरियादी, उसके भाई मां, बहन को चोट पहुंचाई। झगड़े का वीडियो सोशल साइड पर वायरल हो रहा है।
पोरसा पुलिस ने फरियादी गोलू (19) पुत्र उदय सखवार निवासी नरसिंह गढ़ की रिपोर्ट पर आरोपी सुनील सखवार, अरविंद सखवार, पवन सखवार निवासी सनाई का पुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने नरसिंह गढ़ में पहुंचकर अपने दूध के उधार पैसों की मांग की, फरियादी ने कहा कि अभी है नहीं, बाद में दे दूंगा। इसी बात पर विवाद हो गया। आरोपियों ने लाठियों से हमला कर दिया। झगड़े में पथराव भी होता दिखाई दे रहा है। फरियादी के भाई सूरज सखवार ने बताया कि हमले में मैं स्वयं, भाई गोलू, मां शीला देवी और बहन को चोट आई हैं। झगड़े को लेकर गांव में दशहत का माहौल रहा। जिस समय झगड़ा हो रहा था तभी पीडि़त पक्ष के बच्चों ने छत से वीडियो बनाया।

इनको बनाया आरोपी
पोरसा पुलिस ने गोलू सखवार की रिपोर्ट पर आरोपी सुनील सखवार, अरविंद सखवार, पवन सखवार निवासी सनाई का पुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फरियादी व आरोपियों के बीच दूध के पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ और बाद में विवाद बढ़ गया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8nz8dt

Hindi News / Morena / मुरैना के नरसिंह गढ़ में चली लाठियां, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो