बुधवार को सुबह वकील सिंह का शव मुरैना पहुंचा. शव देखते ही गुस्साए परिजन व समाज के लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए जौरा रोड पर जाम लगा दिया। परिजन की मांग है कि जवान को शहीद का दर्जा दिया जाए और आरोपी जवान को फांसी दी जाए. इसके साथ ही किसी परिजन को नौकरी दी जाने की भी मांग की जा रही है.
वसूली गई स्कूल फीस पर सरकार की सख्ती, कोर्ट के निर्देश पर उठाया ये बड़ा कदम
जोरा रोड पर अभी भी परिजनों का जाम और हंगामा चल रहा हैं. लोग सड़क पर बैठे हैं तथा दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी है. मुरैना पुलिस और सीआरपीएफ के अफसर मृतक के स्वजन व आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटे हुए हैं. हालांकि परिजनों पर किसी समझाइश का कोई असर नहीं दिख रहा है.