जौरा विधायक का बड़ा बयान: भृष्टाचार में कई आईएएस, मंत्री, परिवहन आयुक्त लिप्त
– जौरा के कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने कहा, मुरैना में अभी भी बड़े स्तर पर हो रही है वाहनों से अवैध वसूली
– परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा से जुड़े हो सकते हैं पूर्व आरटीआई के तार
मुरैना. जौरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा पर अकूत संपत्ति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सौरभ शर्मा तो छोटी मछली है, इस भृष्टाचार में कई आईएएस, मंत्री और परिवहन आयुक्त लिप्त हैं, व शर्त है जांच ईमानदारी से होना चाहिए। विधायक उपाध्याय ने कहा कि पूर्व में मेरे द्वारा कई बार मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री व केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकऱी को पत्र लिखे गए और विधानसभा में भी प्रश्न लगाया प्रदेश सरकार ने ध्यान नहीं दिया। विधायक ने कहा कि मैंने भी सरकार को लिखा था कि मुरैना व ग्वालियर चंबल संभाग में परिवहन चेकपोस्ट व हाइवे पर वाहनों से अवैध वसूली हो रही है। उन्होंने कहा कि यह बड़ी विडंवना हैं कि जिस सौरभ शर्मा के कब्जे से बड़ी मात्रा में सोना, नगदी सहित चल अचल संपत्ति निकली है, उसका निरंतर किसी न किसी मंत्री के साथ नाम व फोटो सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि हाइवे पर आज भी आरटीओ के गुर्गे वाहनों से खुली लूट कर रहे हैं। यह निश्चित रूप से जांच का विषय है। विधायक उपाध्याय ने कहा कि अभी ये भृष्टाचार बहुत छोटा खुला है, अगर इसके तह तक जाएं तो हमारे मुरैना में भी सौरभ शर्मा जैसे दस बीस लोग मिल जाएंगे। आज बैरियर बंद हो गया है लेकिन लूट जारी है।
सौरभ शर्मा से जुड़े हो सकते हैं पूर्व आरटीआई के तार! सेवानिवृत्ति के बाद मुरैना आरटीओ बैरियर को ठेका पर चलाने वाले पूर्व आरटीआई के तार पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा से तार जुड़े हो सकते हैं। उक्त आरटीआई की भी सरकार में सेटिंग पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की तरह ही थी, उन्होंने मुरैना आरटीओ चेकपोस्ट के अलावा जहां भी नौकरी की, वहां चुनिंदा आरक्षकों को अपने साथ रखा। चेकपोस्ट के बाद जब फ्लाइंग में रहे तब उन आरक्षकों को चेकपोस्ट से हटाकर अपने साथ रखा। पूर्व आरटीआई की विभाग में नौकरी से लेकर सेवानिवृत्ति तक तूती बोलती रही। प्रदेश में आरटीओ चेकपोस्ट बंद होने तक उनका दबदबा रहा है। यहां तक अंतिम समय में मुरैना आरटीओ बैरियर को उनके द्वारा ठेका पर चलाया गया। पूर्व आरटीआई की जांच तो जाए तो सौरभ शर्मा से भी अधिक संपत्ति निकल सकती है। इनके भी कई रसूकदार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से संपर्क रहे हैं।
Hindi News / Morena / जौरा विधायक का बड़ा बयान: भृष्टाचार में कई आईएएस, मंत्री, परिवहन आयुक्त लिप्त