मिली जानकारी के अनुसार, सब इंस्पेक्टर से मारपीट का शिकार युवक राजधानी भोपाल से पटवारी की परीक्षा देकर वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में वाहन चैकिंग दिखाई दी, जिसपर सब इंस्पेक्टर राजकुमार चाहर ने उसे रोका। पीड़ित युवक का आरोप है कि, गाड़ी से उतरते ही पुलिसकर्मी ने उसके साथ कॉलर पकड़कर अभद्रता और मारपीट करनी शुरु कर दी। वहीं, मौके पर मौजूद एक अन्य युवक ने सामने से इस घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें वो युवक को पीटता दिखाई दिया। अब नशे में धुत एसआई की दबंगाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खासा वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- फांसी के फंदे पर लटकी थी पत्नी की लाश, जहर खाए जमीन पर पड़ा था पति, मर्डर या सुसाइड ?उलझी पुलिस
सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल
आपको बता दें कि, वीडियो में नजर आ रहा सब इंस्पेक्टर राजकुमार चाहर शहर में स्थित स्टेशन रोड थाने में पदस्थ है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं।