script45 करोड़ रुपए की लागत से बना जिला अस्पताल, निरीक्षण में सामने आया खामियों का अंबार | district hospital built 45 crore inspection revealed flaws | Patrika News
मोरेना

45 करोड़ रुपए की लागत से बना जिला अस्पताल, निरीक्षण में सामने आया खामियों का अंबार

-45 करोड़ रुपए की लागत से बना जिला अस्पताल-नए अस्पताल भवन में खामियां ही खामियां-मुरैना कलेक्टर ने किया अस्पताल की निरीक्षण-निर्माण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड खामियों की जिम्मेदार

मोरेनाDec 29, 2021 / 09:11 pm

Faiz

News

45 करोड़ रुपए की लागत से बना जिला अस्पताल, निरीक्षण में सामने आया खामियों का अंबार

मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना में 45 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे जिला अस्पताल के अतिरिक्त भवन का आधिपत्य ग्रहण करने का दबाव तो निर्माण एजेंसी बना रही है, लेकिन बहुत से जरूरी काम अधूरे हैं। फाल्स सीलिंग का काम अधिकांश बकाया और एसी लगाने के लिए केबलिंग का काम भी नहीं हो पाया है।


प्रथम तल पर ऑक्सीजन पाइंट में फ्लोमीटर भी ठीक से नहीं लग रहे हैं, उनमें पर्याप्त दबाव भी नहीं आ रहा है। कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने बुधवार को अचानक अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा तो इन खामियों पर निर्माण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड को आड़े हाथ लिया। कलेक्टर के सवाल करने पर हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने जवाब दिया कि, बिजली की लाइनों की केबलिंग व ऐसी लगाने का काम जिस कंपनी को दिया है, उसकी टीम नहीं आ रही है।

 

यह भी पढ़ें- सांप के खेल ने ली जान, रसेल वाइपर के काटने से युवक की मौत, सांप के डंसने का Live Video


‘कोविड के हिसाब से पूरी हो तैयारी’

https://www.dailymotion.com/embed/video/x86nbwj

अब 31 दिसंबर को आने का बोला है, टीम आएगी तो 10 दिन में काम पूरा करवाने का प्रयास किया जा जाएगा। कलेक्टर ने पुराने भवन में बनाए गए आईसीयू में फ्लोमीटर और अन्य उपकरणों चेक करवाया। वेंटीलेटर को भी देखा। आरएमओ डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता को निर्देश दिए कि, अस्पताल में कोविड के हिसाब से पूरी तैयारी होनी चाहिए। वार्ड में सभी जरूरी सुविधाएं चेक करने के बाद लॉक कर दें, ताकि अचानक कोई मरीज आने पर उसे शिफ्ट किया जा सके।

Hindi News / Morena / 45 करोड़ रुपए की लागत से बना जिला अस्पताल, निरीक्षण में सामने आया खामियों का अंबार

ट्रेंडिंग वीडियो