आपको बता दें कि, जवान रविंद्र सिंह सिकरवार का पार्थिव शरीर रविवार को मुरैना लाया गया, जहां रेस्ट हाउस पर मृत जवान को नगर और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी, जवान के पार्थिव देह आज यानी सोमवार को अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव भैंसरौली लाया जा रहा है, जहां पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ जवान के अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं।
शहरवासियों नें दी श्रद्धांजलि
जवान रविंद्र सिंह सिकरवार का पार्थिव शरीर आज मुरैना पहुंचा। रेस्ट हाउस पर मृत जवान को नगर के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। कल जवान की पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव ले जाया जाएगा, जहां पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- दिल दहलाने वाला VIDEO: सड़क पर जिंदा जला युवक, मरने से पहले लगाता रहा जिंदगी की गुहार
परिवार में मातम
आपको बता दें कि, सिपाही रविंद्र सिंह सिकरवार सुमावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भैंस करौली के रहने वाले थे। वो छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मिनगाचल के CRPF 222 बटालियन में पदस्थ थे। शनिवार को अपनी ड्यूटी के दौरान उन्हें हार्टअटैक आया, जिससे उनकी मौत हो गई। सिपाही के निधन की खबर से उनके पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है तो वहीं, उनके पैतृक गांव में भी लोगों को जवान की मौत का काफी सदमा लगा है।