scriptMoradabad News: पत्नी छोड़कर गई तो पति ने खाया जहर, बोला- बुलाता हूं पर वो आती नहीं | When wife left in Moradabad husband consumed poison | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad News: पत्नी छोड़कर गई तो पति ने खाया जहर, बोला- बुलाता हूं पर वो आती नहीं

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने इस बात पर जहरीला पदार्थ खा लिया, क्योंकि उसकी पत्नी घर छोड़ कर चली गई। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुरादाबादDec 14, 2024 / 05:52 pm

Mohd Danish

When wife left in Moradabad husband consumed poison

Moradabad News: पत्नी छोड़कर गई तो पति ने खाया जहर..

Moradabad News: मुरादाबाद में एक युवक ने पत्नी के व्यवहार से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी 5 दिन पहले अचानक बिना किसी को बताए कहीं चली गई। इसके बाद से बीवी कॉल तो रिसीव कर रही है, लेकिन ये नहीं बताती कि वो कहां है और कब आएगी।
यह भी पढ़ें

कुकर्म करने के आरोपी को 20 साल की सजा, काम देने को कहकर किया था गंदा काम

पूरा मामला मुरादाबाद के थाना मझला क्षेत्र का है। जहरीला पदार्थ खाने वाले युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 3 साल पहले उसकी शादी पड़ोस की ही गुड़िया नाम की युवती के साथ हुई थी। दोनों को एक बेटी भी है। युवक ने बताया कि बीते मंगलवार दोपहर से उसकी पत्नी गुड़िया बिना बताए घर से चली गई।

Hindi News / Moradabad / Moradabad News: पत्नी छोड़कर गई तो पति ने खाया जहर, बोला- बुलाता हूं पर वो आती नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो