scriptUP Weather: यूपी के कई जिलों में कोहरा और बूंदाबांदी की चेतावनी, पढ़े IMD का ताजा पूर्वानुमान | Fog and drizzle warning in many districts of UP Weather | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather: यूपी के कई जिलों में कोहरा और बूंदाबांदी की चेतावनी, पढ़े IMD का ताजा पूर्वानुमान

UP Weather News: यूपी में सर्दी का असर एक बार फिर बढ़ने वाला है। बुधवार सुबह से प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे ने एक बार फिर दस्तक दी। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मुरादाबादJan 15, 2025 / 08:57 pm

Mohd Danish

Fog and drizzle warning in many districts of UP Weather

UP Weather: यूपी के कई जिलों में कोहरा और बूंदाबांदी की चेतावनी..

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड का प्रकोप जारी है। बुधवार को ज्यादातर इलाके घने कोहरे की चपेट में रहे। तराई और दक्षिणी जिलों में धूप न निकलने से गलन और ठंडी हवाओं का असर रहा। अमरोहा में दृश्यता सुबह शून्य तक सिमट गई, जबकि मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर और संभल में दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही।

हल्की बूंदाबांदी का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक कल गुरुवार को 18 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। 16 जिलों में अति घने कोहरे का ऑरेंज तो 32 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। घने कोहरे और गलन के बीच गुरुवार को मुरादाबाद मंडल में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है।

यूपी में विजिबिलिटी शून्य

आज बुधवार सुबह से ही उत्तर प्रदेश में घना कोहरा देखने को मिल। माना जा रहा है कि ऐसा घना कोहरा सीजन में पहली बार देखने को मिला। गाड़ियों की रफ्तार थम सी गई है और यूपी में विजिबिलिटी करीब-करीब शून्य है। कोहरे का असर ट्रेन और उड़ानों पर भी पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें

भाजपा नेता के भाई का नाले में तैरता मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

तो वहीं, गुरुवार को मौसम विभाग द्वारा जारी अपडेट में बताया गया कि उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा कुछ जिलों में घना कोहरा भी पड़ेगा।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: यूपी के कई जिलों में कोहरा और बूंदाबांदी की चेतावनी, पढ़े IMD का ताजा पूर्वानुमान

ट्रेंडिंग वीडियो