scriptUP Weather: पश्चिमी विक्षोभ ने बदला यूपी का मौसम, कहीं चलेंगी हवाएं तो कहीं होगी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत | Western disturbance changed UP Weather | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather: पश्चिमी विक्षोभ ने बदला यूपी का मौसम, कहीं चलेंगी हवाएं तो कहीं होगी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत

UP Weather: मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि फिलहाल प्रदेश का मौसम अभी कुछ दिनों तक ऐसा ही बना रहेगा। पश्चिम उत्तर प्रदेश में धूल भरी हवाएं चल सकती हैं। कहीं पर हल्की बूंदाबांदी होगी तो कहीं कहीं पर सिर्फ ठंडी हवाएं चलेंगी।

मुरादाबादMay 22, 2024 / 01:13 pm

Mohd Danish

UP Weather

UP Weather

UP Weather: आग की भट्टी में तप रहे प्रदेशवासियों के लिए बीते एक-दो दिन काफी राहत भर रहे हैं। आने वाले दिन कैसे रहेंगे, इस पर लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले सप्ताह जहां अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस चला गया था, तो वहीं अब प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलती हुई नजर आ रही है। ठंडी हवाएं चल रही हैं और पश्चिमी विक्षोभ का असर यहां पर साफ तौर पर देखने के लिए मिल रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक धूल भरी हवाएं चल रही हैं। कहीं आंधी के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है, जिस वजह से प्रदेशवासियों को चिलचिलाती धूप और उमस से राहत मिली है।
हालांकि यह सिलसिला कब तक जारी रहेगा, इस पर जब लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि फिलहाल प्रदेश का मौसम ऐसा ही अभी कुछ दिनों तक बना रहेगा। ताप लहर का अलर्ट जारी है। इसके अलावा पूर्वी और पश्चिम उत्तर प्रदेश में धूल भरी हवाएं चल सकती हैं। कहीं पर हल्की बूंदाबांदी होगी तो कहीं कहीं पर सिर्फ ठंडी हवाएं चलेंगी। इस वजह से तापमान में गिरावट आएगी। फिलहाल प्रदेश का अधिकतम तापमान जहां 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, तो वहीं न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के करीब है। गर्म रातों का भी अलर्ट जारी है।

आज ऐसा रहेगा मौसम

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेतबलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा। जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से लेकर 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

बरेली से इटावा तक ऐसा रहेगा मौसम

बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

Hindi News/ Moradabad / UP Weather: पश्चिमी विक्षोभ ने बदला यूपी का मौसम, कहीं चलेंगी हवाएं तो कहीं होगी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो