इसको लेकर बनार्इ गर्इ कमेटी
पिछले काफी समय से दरोगा आैर कांस्टेबल द्वारा प्रदेश में गृह जनपद या उसके पास में तैनाती को लेकर मांग उठ रही थी। इस पर सरकार भी विचार कर रही थी। इसके बाद डीजीपी आेपी सिंह ने इस मामले में कमेटी बनाने के अादेश दिये थे। जिसको लेकर मुरादाबाद रिजर्व पुलिस लाइन में सोमवार को आइजी बिनोद कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है। इसमें सदस्य सचिव एसएसपी जे रविन्दर गौड को बनाया है। कमेटी के सदस्य एसपी सिटी और एसपी देहात को बनाया है।
अधिकारियों से मांगा गया फीड बैक
डीजीपी ओपी सिंह के आदेश पर कमेटी ने एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें फीडबैक लिया गया कि कांस्टेबल और दारोगा की गृह जनपद के पास वाले जिले में तैनाती कर दी जाए। इसका परिणाम क्या होगा। सभी ने इस मामले में रायशुमारी भी की है। वहीं मामले में आइजी बिनोद कुमार ने बताया कि 11 अक्टूबर तक डीजीपी को इस पर रिपोर्ट देनी है। वहीं एसएसपी नोएडा अजय पाल शर्मा ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट मांगी गर्इ है। जो कमेटी को देनी होगी। उधर माना जा रहा है कि गोमती नगर हत्याकांड के बाद पुलिस में उपजे असंतोष के माहौल को शांत करने के लिए इस प्रकार का फैसला लिया जा रहा है।