यूपी के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट (UP Monsoon)
उत्तर प्रदेश के जालौन, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, कौशांबी, चित्रकूट, बस्ती, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर में कई स्थानों पर बारिश तथा वाराणसी, चंदौली, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, रामपुर, बरेली बदायूं, संभल अमरोहा, मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ, हापुड़, गाजीपुर, बागपत, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना।
यूपी में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश (UP Monsoon)
उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.6 के सापेक्ष 9.2 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 21% अधिक है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8.01 के सापेक्ष 12.01 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 50% अधिक है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.8 के सापेक्ष 5 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 26 प्रतिशत कम हैi
यूपी में 1 जून से 6 सितंबर तक हुई बारिश (UP Monsoon)
उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 634 के सापेक्ष 547 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 14% कम है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 669 के सापेक्ष 574 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 14% कम है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 584 के सापेक्ष 510 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 13% कम है।
भारी बारिश का अलर्ट (UP Monsoon)
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय है। निम्न दबाव का क्षेत्रफल के कारण मानसून की सक्रियता में वृद्धि हुई है। 48 घंटे तक उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 48 घंटे बाद एक बार फिर से कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।