सीमा हैदर की होगी राजनीति में एंट्री? केंद्रीय मंत्री का ऐलान- अपने सिंबल पर लड़ाएंगे 2024 का लोकसभा चुनाव
एटीएस ने संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार
इस दौरान घर में मौजूद परिवार के सदस्यों से पूछताछ की गई। घर में अहमद रजा की मां गुड्डो और दो बहने मिली। आरोपित के स्वजन लगातार बेटे को बेदखल करने की जानकारी दे रहे हैं। गुरुवार को पूछताछ के बाद एटीएस ने संदिग्ध आतंकी अहमद रजा उर्फ शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया था। प्राथमिकी जांच में पता चला कि आरोपित पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान में कमांडो ट्रेनिंग लेकर भारत में आतंकी वारदात को अंजाम देना चाहता था। घर में केवल महिलाएं, पिता भी गायब
संदिग्ध आतंकी अहमद रजा का पिता फिरासत मूंढापांडे थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ थाने में लगभग 16 प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस ने साल 1991 में उसकी लूट के मामले में हिस्ट्रीशीट खोली थी। आरोपित आतंकी का दादा लगभग 25 साल तक मिलक गुलड़िया का प्रधान रह चुका है। जबकि पिता प्रधानी का चुनाव हार चुका है।
मूंढापांडे थाना प्रभारी दीपक मलिक ने बताया कि संदिग्ध आतंकी अहमद रजा का थाने में कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं हैं। मामले की जानकारी के बाद लखनऊ एटीएस थाने से एफआइआर की कापी मांगी जाएगी। इसी एफआइआर के आधार पर थाने के ग्रामीण अपराध रजिस्टर में उसके नाम को दर्ज किया जाएगा। मामले की जानकारी के बाद उसके परिवार की निगरानी की जा रही है।
संदिग्ध आतंकी अहमद रजा की गतिविधियों के बारे में स्थानीय खुफिया एजेंसियों के साथ ही पुलिस अफसरों को भी इसकी भनक नहीं लगी। एटीएस के द्वारा जब आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया, इसके बाद पुलिस अधिकारियों को इस मामले की जानकारी मिली। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि खुफिया एजेंसी अपने स्तर से कार्य करती हैं। गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी जाती है।