scriptMoradabad News: मुरादाबाद में चल रही थी ‘आतंक की शिक्षा’, सोशल मीडिया के जरिए किया जाता था लोगों का ब्रेन वॉश | UP ATS arrested suspected terrorist People were brainwashed | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad News: मुरादाबाद में चल रही थी ‘आतंक की शिक्षा’, सोशल मीडिया के जरिए किया जाता था लोगों का ब्रेन वॉश

Moradabad News: तीन दिन पहले ATS की एक टीम ने उसके घर से तीन मोबाइल फोन और लैपटाप जब्त किए। फोन में कई देश विरोधी एजेंडे भी मिले हैं।
 

मुरादाबादAug 05, 2023 / 03:50 pm

Anand Shukla

UP ATS arrested suspected terrorist

मुरादाबाद में यूपी एटीएस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

Moradabad News: मुरादाबाद के मूंढ़ापाड़े थाने से महज 10 किलोमीटर दूर मिलक गुलड़िया गांव में अहमद रजा बीते ढाई माह से रुका हुआ था। इस दौरान वह इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपने आकाओं से बात कर उनके मैसेज आगे बढ़ाकर वीडियो बनाकर मुस्लिम युवाओं को भड़काता था। आतंकी संगठनों के द्वारा बनाए वीडियो को प्रसारित करने का काम भी वही करता था। वह आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन की शाखा पीर पंजाल तंजीम का आतंकी फिरदौस लगातार अहमद रजा के संपर्क में था। बीते कई माह से एटीएस उसकी सभी गतिविधियों पर नजर रख रही थी। पुख्ता साक्ष्य मिलते ही उसे पकड़ लिया गया।
तीन दिन पहले एटीएस की एक टीम ने उसके घर से तीन मोबाइल फोन और लैपटाप जब्त किए। फोन में कई देश विरोधी एजेंडे मिले। उधर देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त अहमद रजा के पकड़े जाने के बाद स्थानीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों की टीम शुक्रवार को उसके गांव पहुंचीं।
यह भी पढ़ें

सीमा हैदर की होगी राजनीति में एंट्री? केंद्रीय मंत्री का ऐलान- अपने सिंबल पर लड़ाएंगे 2024 का लोकसभा चुनाव


एटीएस ने संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार
इस दौरान घर में मौजूद परिवार के सदस्यों से पूछताछ की गई। घर में अहमद रजा की मां गुड्डो और दो बहने मिली। आरोपित के स्वजन लगातार बेटे को बेदखल करने की जानकारी दे रहे हैं। गुरुवार को पूछताछ के बाद एटीएस ने संदिग्ध आतंकी अहमद रजा उर्फ शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया था। प्राथमिकी जांच में पता चला कि आरोपित पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान में कमांडो ट्रेनिंग लेकर भारत में आतंकी वारदात को अंजाम देना चाहता था।

घर में केवल महिलाएं, पिता भी गायब
संदिग्ध आतंकी अहमद रजा का पिता फिरासत मूंढापांडे थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ थाने में लगभग 16 प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस ने साल 1991 में उसकी लूट के मामले में हिस्ट्रीशीट खोली थी। आरोपित आतंकी का दादा लगभग 25 साल तक मिलक गुलड़िया का प्रधान रह चुका है। जबकि पिता प्रधानी का चुनाव हार चुका है।
परिवार के अनुसार बीते आठ सालों से अहमद रजा बाहर रहता था। करीब ढाई माह पहले वह घर आ गया था। इसके बाद वह गुमसुम रहता था। परिवार को पत्नी और बच्चों के बारे में कोई जानकारी नहीं देता था। घटना के बाद से उसका पिता गायब है। जबकि घर में मां और दो बहने हैं।
पुलिस ग्रामीण अपराध रजिस्टर में दर्ज किया नाम
मूंढापांडे थाना प्रभारी दीपक मलिक ने बताया कि संदिग्ध आतंकी अहमद रजा का थाने में कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं हैं। मामले की जानकारी के बाद लखनऊ एटीएस थाने से एफआइआर की कापी मांगी जाएगी। इसी एफआइआर के आधार पर थाने के ग्रामीण अपराध रजिस्टर में उसके नाम को दर्ज किया जाएगा। मामले की जानकारी के बाद उसके परिवार की निगरानी की जा रही है।
पुलिस अफसरों को नहीं लगी भनक
संदिग्ध आतंकी अहमद रजा की गतिविधियों के बारे में स्थानीय खुफिया एजेंसियों के साथ ही पुलिस अफसरों को भी इसकी भनक नहीं लगी। एटीएस के द्वारा जब आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया, इसके बाद पुलिस अधिकारियों को इस मामले की जानकारी मिली। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि खुफिया एजेंसी अपने स्तर से कार्य करती हैं। गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी जाती है।

Hindi News / Moradabad / Moradabad News: मुरादाबाद में चल रही थी ‘आतंक की शिक्षा’, सोशल मीडिया के जरिए किया जाता था लोगों का ब्रेन वॉश

ट्रेंडिंग वीडियो