scriptUP Weather: यूपी के 60 जिलों में 48 घंटे होगी मूसलाधार बारिश, बिजली गिरने का अलर्ट, जानें मौसम अपडेट | There will be torrential rain for 48 hours in 60 districts of UP | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather: यूपी के 60 जिलों में 48 घंटे होगी मूसलाधार बारिश, बिजली गिरने का अलर्ट, जानें मौसम अपडेट

UP Weather Forecast: यूपी के 60 जिलों में 48 घंटे बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इस दौरान पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिलेगी।

मुरादाबादSep 29, 2024 / 06:52 pm

Mohd Danish

There will be torrential rain for 48 hours in 60 districts of UP

UP Weather: यूपी के 60 जिलों में 48 घंटे होगी मूसलाधार बारिश।

UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय होने की वजह से एक बार फिर से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले 48 घंटे में उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में जमकर बारिश हुई।

60 जिलों में 48 घंटे होगी मूसलाधार बारिश

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में जोरदार बारिश होने के साथ ही पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थान पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के सभी आइसोलेटेड स्थान पर भारी से अधिक भारी बारिश होने के साथ ही लगभग 60 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, संभल, बिजनौर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, झांसी में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: यूपी के 60 जिलों में 48 घंटे होगी मूसलाधार बारिश, बिजली गिरने का अलर्ट, जानें मौसम अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो