scriptRain In UP: खुशखबरी! यूपी में झमाझम होगी बारिश, इन जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी, जानें IMD अलर्ट | There will be heavy rain in UP | Patrika News
मुरादाबाद

Rain In UP: खुशखबरी! यूपी में झमाझम होगी बारिश, इन जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी, जानें IMD अलर्ट

Rain In UP Today: उत्तर प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के मुताबिक 29 जुलाई यानी सोमवार को कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 3 दिन बाद प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में झमाझम बारिश होने के संकेत दिए है।

मुरादाबादJul 28, 2024 / 04:54 pm

Mohd Danish

There will be heavy rain in UP

Rain In UP Today Update

Rain In UP Today Update: मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 29 जुलाई से प्रदेश में झमाझम बारिश शुरू हो सकती है। 29 जुलाई को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान दोनों ही हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। ऐसे ही 31 जुलाई को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस अवधि में पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान भी दोनों हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि मॉनसून अभी प्रदेश के साउथ की तरफ एक्टिव है, लेकिन दो दिन बाद धीरे-धीरे ऊपर की तरफ जाएगा, तब प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। फिलहाल प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश दर्ज की गई है। राजधानी लखनऊ में कभी धूप, तो कभी बादल घिर रहे हैं। ऐसा ही हाल प्रदेश के अधिकतर जिलों में है, लेकिन कहीं भी झमाझम बारिश नहीं हो रही है।

यूपी में इन जिलों में झमाझम बरसेंगे मेघ

लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, झांसी, ललितपुर, प्रतापगढ़, इटावा, औरैया, महोबा, हमीरपुर, जालौन, बांदा और चित्रकूट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं यूपी के बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गाजियाबाद, नोएडा, सहारनपुर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, बागपत, मेरठ, प्रयागराज, चंदौरी और बलरामपुर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी है।

Hindi News / Moradabad / Rain In UP: खुशखबरी! यूपी में झमाझम होगी बारिश, इन जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी, जानें IMD अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो