मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार यानी आज मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर जिले में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मऊ, बलिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, इटावा, औरैया और उसके आसपास के इलाकों में भी गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की उम्मीद है। आपको बता दें, रविवार से ही यूपी के ज्यादातार हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है। लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई है।
बारिश बाढ़ और सैलाब का कहर
आपको बता दें, बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश के कई जिलों की सड़के तालाब में तब्दील हो गई है। कई जगहों पर गंगा और सरयू लोगों को डराने लगी है। बाराबंकी में सरयू खतरे के निशान के करीब है। इसके अलावा वाराणसी, प्रयागराज समेत कई जिलों में लोग डरने लगे हैं। इन जिलों में गंगा ने विकराल रूप धारण किया हुआ है। जिसके चलते लोगों को नदी किनारे जाने से मना किया जा रहा है। साथ ही लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील भी की जा रही है।