गहलोत की ‘न्यूनतम आय गारंटी’ को मायावती ने बताया सियासी स्टंट, बोलीं- चुनाव देख टूटी है इनकी कुंभकरणी नींद
राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए: एसटी हसन
डॉ0 एसटी हसन ने कहा कि यह बहुत ही दिल दहलाने वाली घटना हुई है। इस घटना ने हमारे देश की सारी तहजीबों को बखेर दिया है। हमारी सभ्यताओं को, आपसी रिश्ते और इंसानी रिश्तों को बर्बाद किया है। हमारा सर तमाम दुनिया के आगे झुका हुआ है। ऐसे क्राइम और इस तरीके से दो बच्चियों के बाप को मारना फिर भाई को मारना, उनको निर्वस्त्र करके सरेआम घुमाना और अश्लील हरकत करना कितनी निचता की बात है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं ऐसी तो दो ढाई सौ घटनाएं होंगी। मुख्यमंत्री को शर्म नहीं आ रही ऐसी बातें कहते हुए। वह किस बात के मुख्यमंत्री हैं। डबल इंजन की सरकार कहां गई, क्या ऐसी होती है सरकारें? ऐसे दरिंदों को बख्शा न जाए, राष्ट्रपति शासन होना चाहिए।
सपा सांसद संसद में उठाएंगे आवाज
हसन ने कहा हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री जी संसद के बाहर तो बोल गए संसद के अंदर बोलें। सारे काम एक तरफ छोड़िए सबसे पहले मणिपुर के ऊपर डिस्कशन हो और फिर निष्कर्ष निकालें, किसी नतीजे पर संसद वहां पहुंचे।