scriptमणिपुर हिंसा मामले पर सपा सांसद एसटी हसन बोले- सरकार शूट एंड साइट का दें ऑर्डर | SP MP ST Hasan said on Manipur violence case Government should order | Patrika News
मुरादाबाद

मणिपुर हिंसा मामले पर सपा सांसद एसटी हसन बोले- सरकार शूट एंड साइट का दें ऑर्डर

मणिपुर हिंसा और महिलाओं के साथ हुई हैवानियत को लेकर समाजवादी पार्टी सांसद डॉ0 एसटी हसन ने सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शूट एंड साइट का ऑर्डर दें।

मुरादाबादJul 23, 2023 / 02:00 pm

Anand Shukla

st_hasan.jpg

सपा सांसद एसटी हसन

मणिपुर मामले पर सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने की घटना से दिल दहल गया है। देश की सारी तहजीब को तितर-बितर कर दिया है। मुख्यमंत्री इस्तीफा दें। शूट एंड साइट का ऑर्डर दें। अगर सरकार से हालत नहीं संभाले जा रहें तो मिलिट्री के हवाले करें।
मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनके साथ अश्लील हरकत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से पूरा देश हैरान है। यह वीडियो चार मई का बताया जा रहा है। इसे सामने आने में दो महीने से ज्यादा लग गए। इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। मणिपुर के हालात पर विपक्ष लगातार राज्य के सीएम बिरेन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहा है। इसी को लेकर अब मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ0 एसटी हसन ने भी सवाल उठाए हैं और भाजपा को घेरा है।
यह भी पढ़ें

गहलोत की ‘न्यूनतम आय गारंटी’ को मायावती ने बताया सियासी स्टंट, बोलीं- चुनाव देख टूटी है इनकी कुंभकरणी नींद


राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए: एसटी हसन
डॉ0 एसटी हसन ने कहा कि यह बहुत ही दिल दहलाने वाली घटना हुई है। इस घटना ने हमारे देश की सारी तहजीबों को बखेर दिया है। हमारी सभ्यताओं को, आपसी रिश्ते और इंसानी रिश्तों को बर्बाद किया है। हमारा सर तमाम दुनिया के आगे झुका हुआ है। ऐसे क्राइम और इस तरीके से दो बच्चियों के बाप को मारना फिर भाई को मारना, उनको निर्वस्त्र करके सरेआम घुमाना और अश्लील हरकत करना कितनी निचता की बात है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं ऐसी तो दो ढाई सौ घटनाएं होंगी। मुख्यमंत्री को शर्म नहीं आ रही ऐसी बातें कहते हुए। वह किस बात के मुख्यमंत्री हैं। डबल इंजन की सरकार कहां गई, क्या ऐसी होती है सरकारें? ऐसे दरिंदों को बख्शा न जाए, राष्ट्रपति शासन होना चाहिए।

सपा सांसद संसद में उठाएंगे आवाज
हसन ने कहा हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री जी संसद के बाहर तो बोल गए संसद के अंदर बोलें। सारे काम एक तरफ छोड़िए सबसे पहले मणिपुर के ऊपर डिस्कशन हो और फिर निष्कर्ष निकालें, किसी नतीजे पर संसद वहां पहुंचे।

Hindi News / Moradabad / मणिपुर हिंसा मामले पर सपा सांसद एसटी हसन बोले- सरकार शूट एंड साइट का दें ऑर्डर

ट्रेंडिंग वीडियो