BA की छात्रा के साथ दो साल तक गैंगरेप, जब छोटी बहन की डिमांड की तो पीड़िता ने उठाया ये कदम
व्यवस्था पर उठे सवाल
प्रशासन ने भीड़ से निपटने के लिए भले ही इंतजाम स्टेडियम में आयोजित किया। लेकिन व्यवस्थापकों द्वारा जो मंच बनाया गया था, उसकी ऊंचाई कम थी, जिससे पीछे खड़े दर्शकों को सपना चौधरी नहीं दिख रहीं थी, और जिसकी आशंका कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही जताई जा रही थी। जैसे ही सपना चौधरी मंच पर आयीं, लोगों का सब्र जबाब दे गया। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए जान हथेली पर लिए बैरीकेडिंग की बल्लियों पर चढ़ गए। जिस कारण वो टूट भी गयीं। यही नहीं स्टेडियम में लगे बास्केट बाल के गोल पर भी युवा चढ़ गए।
50 का पारा पार कर चुकी गर्मी को लेकर आई बहुत बुरी खबर, पढ़कर उड़ जाएंगे होश
जल्द निपटाया कार्यक्रम
सपना चौधरी और आयोजकों ने स्थिति को भांपते हुए जल्द ही कार्यक्रम समेटा और चलते बने। पब्लिक को काबू में रखने के लिए एक बार को तो पुलिस को लाठी तक भांजनी पड़ी। वहीँ गर्मी के कारण माहौल और बिगड़ गया। खचाखच भरे स्टेडियम में महिलाओं और बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई।