ऐसे करें आवेदन
इसी को देखते हुए परिवहन निगम ने आउटसोर्सिंग पर परिचालकों की भर्ती करने का निर्णय लिया है। परिक्षेत्र में कुल 249 पद हैं, इसमें 139 पद नई बसों के लिए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने बताया कि आउटसोर्सिंग परिचालकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए आवेदकों को सेवायोजन विभाग की वेबसाइट http://sewayojan.up.nic.in पर आवेदन करना होगा।
शैक्षिक योग्यता
आउटसोर्सिंग परिचालक बनने के लिए आवेदकों को इंटर मीडिएट परीक्षा पास होने के साथ सीसीसी प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। जिस भी अभ्यर्थी के पास एनसीसी का बी प्रमाणपत्र या भारत स्काउट एवं गाइड के राज्य/ राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र होंगे, उन्हें पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके लिए आवेदकों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
दिवाली पर बढ़ाए जाएंगे बसों के 150 फेरे
दिवाली के त्योहार पर पीतलनगरी बस अड्डे से विभिन्न रूटों पर बसों के 150 फेरे बढ़ा दिए जाएंगे। इससे दिल्ली, मेरठ, बिजनौर अमरोहा समेत कई रूटों पर आने-जाने वाले यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी। इसको लेकर परिवहन निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 31 अक्तूबर को दिवाली का त्योहार
मुरादाबाद और पीतलनगरी डिपो से दिल्ली, मेरठ, बिजनौर समेत विभिन्न रूटों पर 327 बसों का संचालन किया जाता है। 31 अक्तूबर को दिवाली का त्योहार है। यात्रियों की सुविधा के लिए दिवाली से दो दिन पहले ही पीतलनगरी से विभिन्न रूटों पर चलने वालों बसों के फेरे बढ़ा दिए जाएंगे।
रोडवेज कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त
हर रूट पर 10 मिनट में बस मिलेगी। दिवाली के त्योहार पर रोडवेज कर्मचारियों की छुट्टी को निरस्त कर दिया गया है। पीतलनगरी बस स्टेशन इंचार्ज चंद्रभान सिंह ने बताया कि बसों को ठीक करने का काम चल रहा है। जल्द ही बसों की मरम्मत कर रूट के लिए तैयार कर दिया जाएगा।