scriptAir Pollution को लेक सख्त हुआ प्रशासन, इस शहर में मेटल फैक्ट्री पर लगाया भारी जुर्माना | Pollution department fine one metal factory due to air pollution | Patrika News
मुरादाबाद

Air Pollution को लेक सख्त हुआ प्रशासन, इस शहर में मेटल फैक्ट्री पर लगाया भारी जुर्माना

Highlights

प्रदूषण को लेकर सख्त हुआ प्रशासन
विभाग ने मारा छापा
फैक्ट्री में नहीं थे प्रदूषण से निपटने के इंतजाम

मुरादाबादNov 19, 2019 / 11:56 am

jai prakash

pollution_action.jpg

मुरादाबाद: जनपद में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण ने प्रदूषण विभाग को अलर्ट कर दिया। जिसके बाद प्रदूषण फैलाने वाले कारखानों और फैक्ट्रीयों में छापे मारी की जा रही है। सोमवार को भी एक फैक्ट्री में छापे की कार्यवाही करते हुए डेढ़ लाख से अधिक का जुर्माना डाला गया है। जिससे प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों में हड़कंप मच गया है।

Baghpat: पराली जलाने पर 11 किसानों के खिलाफ दर्ज हुआ केस, 20 हजार रुपये का लगा जुर्माना- देखें वीडियो

यहां मारा छापा

जिला प्रदूषण अधिकारी जे एन तिवारी के नेतृत्व में प्रदूषण विभाग की टीम ने थाना कटघर के देहरी गांव में चल रही एक फैक्ट्री में जब छापा मारा तो टीम को वहां कल पुर्जे बनते मिले। फैक्ट्री में पानी के नल व अन्य मशीनों के पार्ट्स तैयार किये जा रहे थे। बड़ी तादाद में तैयार माल भी रखा था। लेकिन प्रदूषण नियंत्रण का कोई बंदोवस्त नहीं था। पीतल व लोहा गलाकर कलपुर्जे बनाये जा रहे थे जिससे वायु प्रदूषण फैल रहा था। टीम को किसी तरह का कोई इंतजाम नहीं मिला जिससे प्रदूषण फैक्ट्री से बाहर न जा सके।

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जमीयत उलेमा—ए—हिंद के अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, शिवसेना को हो सकता है फायदा

इस एक्ट में हुई कार्रवाई

टीम के अधिकारी ने बताया कि मैटल हैण्डीक्राफ्ट नाम की फैक्ट्री में छापा मारा है यहां अवैध रुप से काम चल रहा था। एयर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। एक लाख 62 हजार का जुर्माना डाला गया है। इसके अलावा और जगह भी कार्यवाही की जा रही है।

Hindi News / Moradabad / Air Pollution को लेक सख्त हुआ प्रशासन, इस शहर में मेटल फैक्ट्री पर लगाया भारी जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो