मुरादाबाद रेल मंडल ने पुराने कोच और खाली पड़ी जमीन से आय की योजना तैयार की है। इसके तहत मुरादाबाद, योगनगरी समेत सभी प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे की खाली पड़ी जमीन का उपयोग किया जाएगा। यहां पुराने कोच को रेस्टारेंट का रूप दिया जाएगा। जहां यात्री बैठकर आराम से लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया, “मुरादाबाद रेल मंडल प्रशासन कोचों में रेस्टारेंट खोलने के लिए एजेंसी और कंपनी की तलाश कर रहा है। इसमें शहर की जनता और रेलयात्रियों को मनपसंद खाना मिलेगा। कोच के अंदर रेस्टारेंट को अच्छा लुक दिया जाएगा। जिससे यात्रियों और जनता को यहां नया अनुभव मिलेगा। एजेंसी और कंपनी इसका किराया देगी। इससे रेलवे की भी आय होगी।”
मेरठ की बेटी परूनिका ने बनाया Womens IPL में जगह, Gujarat Giants में खेलती हुई देखेंगी
हैदराबाद में हो चुकी है शुरुआतबेकार पड़ी रेलवे की जगह और पुराने कोचों में रेस्टोरेंट की हैदराबाद के कुकटपल्ली मंडल में शुरुआत हो चुकी है। इसी तर्ज पर मुरादाबाद रेल मंडल ने भी इसकी तैयारियां शुरू की हैं। कुकटपल्ली में रेस्टोरेंट में टेबल्स के नाम भी अलग तरीके के रखे गए हैं। इन्हीं टेबल्स पर भोजन रखकर गेस्ट्स के सामने परोसा जाता है।