दरअसल सोमवार को पुलिस ने युवती को सीजेएम कोर्ट में पेश मिये था। कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद अस्पताल से देर रात युवती को छुट्टी दे दी गई। अभी तक लग रहा था युवती अपने माता पिता के साथ जाएगी लेकिन बयानों के बाद युवती कांठ तहसील स्थित अपनी ससुराल चली गई। आपको बता दें कि पांच दिसंबर को कांठ थाने में धर्मांतरण को लेकर पहला मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में युवती की मां ने आरोप लगाए थे कि कांठ के पट्टेगंज मोहल्ले के रहने वाले राशिद ने अपने भाई सलीम की मदद से उनकी बेटी स्व शादी की ओर फिर जबरन उसका धर्म परिवर्तन करा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले के आरोपितों को जेल भेज दिया था लेकिन थाने में मौजूद लड़की ने अपने माता-पिता के साथ जाने से इंकार कर दिया था. इसके बाद लड़की को नारी निकेतन भेज दिया गया था. शनिवार को नारी निकेतन में लड़की की हालत खराब हो गई थी जिसे वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया और उसका उपचार शुरू हुआ.
हालत में सुधार होने पर सोमवार को पुलिस लड़की को लेकर सीजेएम अदालत पहुंची। कांठ थाना प्रभारी अजय गौतम ने बताया कि सोमवार को पुलिस सुरक्षा में युवती को सीजेएम कोर्ट में धारा-164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए पेश किया गया। बयान दर्ज होने के बाद उसे वापस जिला अस्पताल भेज दिया गया। युवती के अस्पताल पहुंचने के बाद ससुराल के लोगों ने नारी निकेतन की अधीक्षक विनोद बाला श्रीवास्तव से संपर्क किया था। बयान लड़के के पक्ष में देने के बाद युवक के स्वजन युवती को अपने साथ घर लेकर चले गए।