scriptUP Rains: यूपी के इन जिलों में हल्की बारिश ने बढ़ाई गलन, अब शीतलहर के लिए हो जाएं तैयार | Light rain increased melting in these districts of UP | Patrika News
मुरादाबाद

UP Rains: यूपी के इन जिलों में हल्की बारिश ने बढ़ाई गलन, अब शीतलहर के लिए हो जाएं तैयार

UP Rains Alert: यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल और बिजनौर जिलों में हुई हल्की बारिश ने गलन बढ़ा दी है। हल्की बारिश से प्रदेश के इन जिलों में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है।

मुरादाबादDec 09, 2024 / 06:57 am

Mohd Danish

Light rain increased melting in these districts of UP

UP Rains: यूपी के इन जिलों में हल्की बारिश ने बढ़ाई गलन..

UP Rains Today: मुरादाबाद मंडल समेत यूपी के कई जिलों में रविवार को हुई हल्की से मध्यम बारिश ने ठंड को बढ़ा दिया है। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की संभावना जताई थी और अब इसके असर से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ठंडी हवाओं के कारण सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए गलन और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें

संभल पुलिस ने यूट्यूबर को किया अरेस्ट, लोगों को उकसाने का है आरोप

यूपी में बदलेगा मौसम का मिजाज

इस बीच मौसम विभाग का अनुमान है कि आज 9 दिसम्‍बर को प्रदेश में कहीं-कहीं बहुत हल्‍की से हल्‍की बारिश होने की संभावना है। वहीं कहीं-कहीं पर सुबह के समय छिछला से मध्‍यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। रविवार को मुरादाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से कोहरा बढ़ेगा। इसी के साथ पूर्वी यूपी में मौसम का मिजाज बदलेगा।

Hindi News / Moradabad / UP Rains: यूपी के इन जिलों में हल्की बारिश ने बढ़ाई गलन, अब शीतलहर के लिए हो जाएं तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो