scriptUP Weather: यूपी में ठंड को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, कई जिलों में कोहरे की चेतावनी | Big update regarding cold in UP | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather: यूपी में ठंड को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, कई जिलों में कोहरे की चेतावनी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है। आने वाले दिनों में शीतलहर के साथ ठिठुरन बढ़ेगी। रविवार को मुरादाबाद-रामपुर-अमरोहा समेत कई जिलों में बारिश हुई। जिसके असर से सर्दी बढ़ गई है।

मुरादाबादDec 10, 2024 / 06:58 am

Mohd Danish

Big update regarding cold in UP

UP Weather: यूपी में ठंड को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट..

UP Weather Update News: यूपी में रविवार शाम को कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम बदल गया है। आने वाले दिनों में यूपी के इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ने जा रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि 10-14 दिसंबर यानी कि 5 दिनों तक शीतलहर चलने वाली है। इसकी वजह से ठंड बढ़ जाएगी। वहीं, सुबह और रात के समय कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी में ठंड को लेकर अपडेट

पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्‍सों में दिन में भी बादल छाए हुए हैं। मुरादाबाद, मेरठ, हरदोई और बरेली सहित कुछ अन्‍य स्‍थानों पर बूंदाबांदी देखने को मिली। आने वाले दिनों में शीतलहर के साथ ठिठुरन बढ़ेगी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में यूपी अधिकांश इलाकों में तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी। तो वहीं कुछ इलाकों में कोहरे की चेतावनी दी गई है।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: यूपी में ठंड को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, कई जिलों में कोहरे की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो