scriptलखीमपुर खीरी कांड पर सांसद का गुस्सा कहा, यदि आरोपित शादीशुदा है तो जमीन में गाड़कर पत्थरों से मार डाला जाए | Lakhimpur Kheri incident anger MP said If accused married then he should be buried in ground killed with stones | Patrika News
मुरादाबाद

लखीमपुर खीरी कांड पर सांसद का गुस्सा कहा, यदि आरोपित शादीशुदा है तो जमीन में गाड़कर पत्थरों से मार डाला जाए

मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन के विवादित बोल। सांसद ने कहाकि, लखीमपुर खीरी कांड पर सांसद का गुस्सा कहा, यदि आरोपित शादीशुदा है तो जमीन में गाड़कर पत्थरों से मार डाला जाए….
 

मुरादाबादSep 18, 2022 / 01:09 pm

Sanjay Kumar Srivastava

लखीमपुर खीरी कांड पर सांसद का गुस्सा कहा, यदि आरोपित शादीशुदा है तो जमीन में गाड़कर पत्थरों से मार डाला जाए

लखीमपुर खीरी कांड पर सांसद का गुस्सा कहा, यदि आरोपित शादीशुदा है तो जमीन में गाड़कर पत्थरों से मार डाला जाए

लखीमपुर खीरी गैंग रेप और हत्याकांड मामले में सपा सांसद डा. एसटी हसन ने लखीमपुर खीरी ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहाकि, यदि आरोपित शादीशुदा हैं तो उन्हें जमीन में गाड़कर पत्थरों से मार डाला जाए। शरीयत के मुताबिक जिन देशों में इस अपराध के लिए सजा दी जाती है, वहां दुष्कर्म की घटनाएं नहीं होतीं। सऊदी अरब इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। सपा सांसद डा. एसटी हसन ने एक बयान में कहा है कि, कड़ी सजा मिलने से आगे से कोई बेटियों के साथ दुष्कर्म करने की हिम्मत ही नहीं कर सकेगा। प्रत्येक दिन अखबारों में बेटियों के साथ दुष्कर्म की खबरें पढ़ने को मिल जाती हैं। ऐसे में बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है। दुष्कर्म और हत्या के मामले में और कड़े कानून बनाए जाने की आवश्यकता है।
शरीयत के अनुसार सजा मिले

सपा सांसद डा. एसटी हसन ने कहाकि, शरीयत में दुष्कर्म और हत्या मामले में शादीशुदा आरोपितों को जमीन में गाड़कर पत्थर से मार कर जान लेने की सजा दी जाती है। लखीमपुर खीरी में मुस्लिम युवकों ने ऐसा ही घिनौना अपराध किया है। इन सभी को शरीयत के अनुसार सजा दी जानी चाहिए।
यह भी पढ़े – लाल भिंडी की खेती से किसान बन सकेंगे मालामाल, बाजार में इसका दाम जानकर चौंक जाएंगे

लखीमपुर खीरी गैंग रेप मामला

बुधवार को लखीमपुर खीरी के निघासन में अनुसूचित जाति की दो किशोरियों की गैंग रेप के बाद हत्‍या कर दी गई थी। बताया गया है कि, लड़कियों को उनके घर के बाहर से अपहरण कर इस वारदात को अंजाम दिया गया था। जंगल में उनके शव पेड़ से लटके मिले थे। मृतक बहनों की उम्र 15 और 17 साल थी। वहीं पुलिस बताती है कि, दोनों लड़कियां अपनी मर्जी से गई थीं। आरोपित पहले से मृतक लड़कियों को जानते थे। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार किया था।

Hindi News / Moradabad / लखीमपुर खीरी कांड पर सांसद का गुस्सा कहा, यदि आरोपित शादीशुदा है तो जमीन में गाड़कर पत्थरों से मार डाला जाए

ट्रेंडिंग वीडियो