जश्न के जोश आैर नशे में टल्ली होकर चौराहे पर पुलिस से भिड़े युवक तो दिखा एेसा नजारा- देखें वीडियो
एक हफ्ते पहले का मामला
वीडीओ के मुताबिक की एक सप्ताह पहले काशीपुर तिराहे पर पुलिस ने सक्टू नगला गांव निवासी एक युवक को पकड़ा था, जो घर में दावत के लिए पांच किलो मीट लेकर जा रहा था। पुलिस ने मीट को देखकर गोमांस होने का संदेह जताया। इस पर युवक ने रसीद दिखाकर बताया कि यह गोमांस नहीं बल्कि भैंस का मीट है, लेकिन पुलिस अफसर नहीं माने। उन्होंने मीट की जांच करने के लिए पशु चिकित्सक डॉ.सुमन को बुलाया। इस बीच युवक के गांव के कुछ लोग भी आ गए। काशीपुर तिराहे पर पशु चिकित्सक ने आते ही युवक और ग्रामीणों को धमकाने लगीं। कई बार समझाने के बाद भी पशु चिकित्सक नहीं मानी और मीट को गोमांस बताने में लगी रहीं। इस दौरान उसने रिश्वत की मांग कर डाली। इस पर ग्रामीण परेशान हो गए, लेकिन उन्होंने कहा कि हमें कुछ वक्त दें गांव से पैसा जमा करके लाते हैं।
AMROHA: NIA की टीम ने फिर मारा के आरोपी के घर छापा, मिले सामान को देखकर अफसरों के भी उड़ गए होश
चंदा करके लाये रकम
ग्रामीण चंदा करके पशु चिकित्सक डॉ सुमन को रिश्वत देने पहुंचे। इस दौरान एक व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडीओ बना लिया। वीडियो में पशु चिकित्सक खुलेआम यह कहते हुए दिख रही हैं कि अगर तय पर रकम नहीं दी तो घर आकर देनी पड़ेगी। ग्रामीण जब रुपये लेकर आते है तो वह अपने हाथों से रिश्वत की रकम को अपने पर्स में डाल लेती हैं। वहीं ग्रामीण भी उनको धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि आप का शुक्रिया आप ने बड़ा काम कर दिया है।
जांच के आदेश रिश्वत का वीडीओ देखने के बाद मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ बृजेश गुप्ता ने जांच के आदेश दिए हैं। यह मामला बेहतर गंभीर और संवेदनशील है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
उधार के बता रहीं रकम वहीं उधर डॉ सुमन ने बताया कि मैंने 50 हजार रुपये उधार दिए थे, वही व्यक्ति लौटाने आया था। किसी से कोई रिश्वत नहीं ली थी।