scriptआदमखोर: 60 मीटर तक बच्चे को घसीटते ले गया यह जंगली जानवर, फिर नोंच नोंच कर एेसे किया शिकार | jaguar killed 12 year old boy | Patrika News
मुरादाबाद

आदमखोर: 60 मीटर तक बच्चे को घसीटते ले गया यह जंगली जानवर, फिर नोंच नोंच कर एेसे किया शिकार

सामने आया दिल दहलाने वाला वीडियो

मुरादाबादFeb 02, 2018 / 05:01 pm

Nitin Sharma

moradabad

मुरादाबाद।यूपी के इस जिले में आदमखोर तेंदुए की दस्तक से हड़कंप मचा हुआ है। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में शौच करने गए कक्षा सात के छात्र को आदमखोर तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया। आदमखोर तेंदुआ छात्र को घसीटते हुए, खेतों में ले गया । काफी देर तक छात्र वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने आस- पास तलाश करने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस के तलाशने पर छात्र का खून से लथपथ शव खेत में पड़ा मिला। आदमखोर तेंदुए की मौजूदगी के बाद इलाकें में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस, प्रशासन और वन विभाग की टीमें आदमखोर तेंदुए की तलाश में जुट गई है। वहीं स्थानीय लोगों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है।

घर के बाहर शौच करने गया था बच्चा

मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से स्थानीय लोगों द्वारा इलाके में तेंदुए के होने की सूचना वन विभाग को दी जा रही थी। स्थानीय लोगो की सूचना के बावजूद वन विभाग की टीम ने कोई कदम नहीं उठाया। जिसके चलते गुरुवार रात आदमखोर तेंदुए ने शौच करने गए। एक नाबालिग छात्र को अपना निवाला बना लिया। क्षेत्र के बहादुर नगर गांव में रहने वाले शैल नाम का छात्र अपने घर से शौच के लिए बाहर गया था। काफी देर तक शैल जब वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसको तलाश किया। लेकिन शैल का कोई सुराग नहीं मिला।

ये भी पढ़े –जल्द ही यूपी के इन दो जिलों को कनेक्ट करेगी मेट्रो

ये भी देखें-https://www.youtube.com/watch?v=B4D5c1dV2LE&t=71s

 

नाबालिग को शिकार बना, शव को 60 मीटर दूर ले गया तेंदुआ

मृतक के भार्इ आतिक ने बताया कि काफी देर तक तलाशने के बाद भी शैल के न मिलने पर हम ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र को तलाश किया। मौके पर पहुंची पुलिस को तेंदुए के पैरों के निशान नजर आए। जिसका पीछा करने के बाद मौके से करीब 60 मीटर की दूरी पर खेत में नाबालिग का शव पड़ा मिला। छात्र को तेंदुए ने बुरी तरह अपना शिकार बनाया था और छात्र के शव का ज्यादातर हिस्सा तेंदुआ खा चुका था। पुलिस ने छात्र का शव कब्जे में लेने के साथ ही वन विभाग को मामले की सूचना दी है। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर सर्च अभियान चला रही है।

यह भी देखें-https://www.youtube.com/watch?v=LBRssKsxVNs&t=1s

वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुटी

एसडीएम शैलेंद्र सिंह ने कहा कि स्थानीय लोग प्रशासन और वन विभाग के साथ तेंदुए को तलाश कर रहे है। वहीं स्थानीय लोगों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश है। जिसके चलते लोगो ने वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की है। प्रशासन ने वन विभाग को मौके पर पिंजरा लगाने और तेंदुए को तलाश करने के निर्देश दिए हैं। लोगों के आक्रोश के बाद वन विभाग के अधिकारी आस-पास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रहे है।

ये भी पढ़े-देखें, किस तरह चंद मिनटों में बुलेट बाइक ले गये चोर

गांव के लोगों में दहशत का माहौल

आदमखोर तेंदुए की दस्तक के बाद ठाकुरद्वारा क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगो में नाराजगी इस बात की है कि वन विभाग ने समय रहते जरूरी कदम नहीं उठाए। उत्तराखंड के रामनगर से सीमा लगे होने के कारण अक्सर ठाकुरद्वारा क्षेत्र में जंगली जानवरों की आवक बनी रहती है बावजूद इसके लोगों का आरोप है कि वन विभाग द्वारा सुरक्षा के लिए जरूरी इंतजाम नहीं किए जाते है।

Hindi News / Moradabad / आदमखोर: 60 मीटर तक बच्चे को घसीटते ले गया यह जंगली जानवर, फिर नोंच नोंच कर एेसे किया शिकार

ट्रेंडिंग वीडियो