scriptUP Weather Forecast: यूपी के इन जिलों में आज हो सकती है बारिश? जानें IMD का बड़ा अपडेट | It may rain in these districts of UP today know UP Weather Forecast | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather Forecast: यूपी के इन जिलों में आज हो सकती है बारिश? जानें IMD का बड़ा अपडेट

UP Weather Forecast Today: यूपी में बारिश थमने से गर्मी शुरू हो गई है। शनिवार को प्रदेश में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही बना रहने की उम्मीद जताई गई है।

मुरादाबादSep 21, 2024 / 07:58 am

Mohd Danish

It may rain in these districts of UP today know UP Weather Forecast

UP Weather Forecast Today

UP Weather Forecast News: उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह से बदल गया है। प्रदेश में गर्मी का सिलसिला जारी है। बीते कई दिनों से प्रदेश में झमाझम बारिश नहीं होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। जिसके चलते गर्मी और उमस होने लगी है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले कई दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। इस तरह आने वाले दिनों में प्रदेश की जनता को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है। आज यानी 21 सितंबर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में आज हो सकती है बारिश

शनिवार को मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर, ललितपुर, झांसी, जालौन, महोबा, हमीरपुर, बांदा और चित्रकूट में कहीं-कहीं पर बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही कौशांबी, प्रयागराज, संतरविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी और चंदौली में बारिश होने के आसार जताए गए हैं। गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर में भी हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही महराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती में बारिश हो सकती है। हालांकि, इस अवधि में किसी भी जिले में भारी बारिश होने की संभावना नहीं है। इस दौरान सिर्फ नाम मात्र की बारिश या यूं कहें तो बूंदाबांदी होने के आसार हैं।

Hindi News/ Moradabad / UP Weather Forecast: यूपी के इन जिलों में आज हो सकती है बारिश? जानें IMD का बड़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो