तीन तलाक पीड़िता को कोतवाली से भगाया तो एनकाउंटर मैन ने कर दी ये बड़ी कार्रवाई
एसएसपी ने की ये पहल
पुलिस में ये बदलाव की पहल के बाद खुद एसएसपी जे रविन्द्र गौड़ ने सभी थानों के फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किये। वहीँ उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों के व्यवहार को लगातार कार्यशाला आयोजित की जा रही हैं। जिसमें उन्हें जनता से बातचीत से लेकर उनकी समस्याओं से किस तरह निपटें ये भी सिखाया जा रहा है। कई जगह बदलाव दिखा है। जल्द ही पुलिस स्टेशन आने या फिर पुलिस कर्मियों से बात करने में पब्लिक डर नहीं फील करेगी।
आज का वृषभ राशिफल, 31अगस्त 2018: जानें आज का दिन वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा
थाने हो गए कार्पोरेट ऑफिस
यहां बता दें कि कार्पोरेट तर्ज पर सभी थानों का पूरा रूप बदल दिया गया है। पब्लिक के बैठने के लिए स्थान के साथ उनको चाय कोफी का तक का इंतजाम थानों में किया गया है। जिसके पीछे पब्लिक की परम्परागत सोच को बदलना है। यही नहीं खुद एसएसपी लगातार पब्लिक के बीच पहुंचकर उसका फीड बैक भी ले रहे हैं। इसलिए समय समय पर कई ऐसे कार्यक्रम भी करते है,जिसमें वे सीधे पब्लिक से कनेक्ट हो जाते हैं। कभी स्टेडियम में बुजुर्गों के साथ मोर्निग वाक, हो युवाओं के साथ दौड़ लगाना या फिर लड़कियों के साथ साईकिल रैली निकालना। ये सब खाकी की मौजूदा इमेज चेंज करने के लिए ही किया जा रहा है।
Today horoscope जानिए आज क्या कहते हैं आपके भाग्य के सितारे आैर कैसा रहने वाला है आज का दिन
जल्द बदलवा दिखने का दावा
फ़िलहाल अब सबसे बड़ी चुनौती पुलिस की अपराध पर लगाम के साथ खुद के पब्लिक व्यवहार पर है। जिस पर लगातार काम हो रहा है।