जानकारी के अनुसार, मैनाठेर थाना इलाके के नसीरपुर के रहने वाले सुखवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी शिवाली की शादी तीन साल पहले पाकबड़ा के गांव जेवड़ा निवासी विकास सिंह के साथ की थी। विकास पुलिस विभाग में सिपाही है और उसकी तैनाती उन्नाव जिले में चल रही है।
आरोप है कि शादी के बाद से ही विकास और उसके पिता सत्यप्रकाश सिंह और मां विनोद देवी ने शिवाली को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। दहेज में कार की मांग की गई। बेटी के जन्म के बाद शिवाली का उत्पीड़न और बढ़ गया।
13 अगस्त को विकास छुट्टी लेकर घर आया और उसने शिवाली के साथ मारपीट की। उस पर तरह-तरह के आरोप लगाए। इस दौरान आरोपी सिपाही ने गर्म पेचकस से पत्नी के शरीर पर घाव कर दिए। उसे तरह-तरह की यातनाएं दीं। पीड़िता ने किसी तरह जान बचाकर अपने ममेरे भाई सैंकी को फोन पर घटना की जानकारी दी। तब सैंकी ने अपने फूफा सुखवीर सिंह को फोन किया।
पीड़िता के पिता और अन्य रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए और उसे लेकर अस्पताल गए। सीओ हाईवे कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर पीड़िता के पति और सास-ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।