यूपी के इस शहर में ताजिये में धमाके के साथ उतरा करंट, 50 झुलसे 3 की हालत नाजुक
मुखबिर ने दी थी सूचना
जीआरपी इंस्पेक्टर पंकज पंत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला राजकुमारी जो बरेली जिले के भमोरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। जो बिहार प्रदेश के जैतिया जिले से चरस लेकर अंबाला जा रही थी। मुरादाबाद स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर दो पर सप्त क्रांति ट्रेन से उतरने के बाद महिला प्लेटफार्म नम्बर तीन पर अंबाला जाने वाली ट्रेन में सवार होने की कोशिश कर रही थी ,तभी जीआरपी ने महिला को पकड़ लिया।
इतने दिन रहेंगे बैंक बंद, कर लीजिये कैश का इंतजाम वरना हो सकती है दिक्कत
इस जगह पर छिपाई थी चरस
महिला के कूल्हे पर ढाई लाख की कीमत की ढाई किलो चरस बंधी हुई थी। इसके बाद महिला को हिरासत में ले लिया। उसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। अब जीआरपी इस महिला के माध्यम से पूरे गैंग को पकड़ने में जुट गयी है।
अम्बाला जा रही थी महिला
जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक महिला चरस के साथ अंबाला जा रही है। इसके बाद स्थानीय जीआरपी ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया। बता दें कि पिछले नो माह के भीतर जीआरपी ने ऐसे 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।