scriptMoradabad News: मुरादाबाद से जुड़े 71 गांवों की चमकेगी किस्मत, शहर में शामिल करने को यूपी सरकार ने दी मंजूरी | fortunes of 71 villages connected to Moradabad will shine | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad News: मुरादाबाद से जुड़े 71 गांवों की चमकेगी किस्मत, शहर में शामिल करने को यूपी सरकार ने दी मंजूरी

Moradabad News Today: योगी सरकार ने पश्चिमी यूपी के 2 विकास प्राधिकरणों बरेली और मुरादाबाद का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया है। बरेली के 35 और मुरादाबाद के 71 गांवों को शामिल किया जाएगा।

मुरादाबादJun 25, 2024 / 09:12 pm

Mohd Danish

fortunes of 71 villages connected to Moradabad will shine

Moradabad News In Hindi

Moradabad News In Hindi: नोएडा दिल्ली में प्रवेश करते ही जिस प्रकार का विकास देखने को मिला करता है। ठीक उसी प्रकार का विकास अब मुरादाबाद में देखने को मिलेगा। इसके लिए सीएम योगी की कैबिनेट के साथ हुई बैठक में 71 गावों को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए हरी झंडी दिखा दी है। बैठक में मिली इस मंजूरी के बाद मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का सीमा विस्तार किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें

अमरोहा में भाजपाइयों ने मनाया काला दिवस, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी हुए शामिल, बोले- कांग्रेस संविधान विरोधी

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के इस सीमा विस्तार के बाद नया प्राधिकण के पास अब लैंड बैंक होगा। लैंड बैंक की वजह से मुरादाबाद में फ्लैट कल्चर बढ़ेगा। इसके साथ ही जिलो में नए मॉल, स्कूल, कॉलेज के साथ नई औद्योगिक गतिविधियों के लिए भी उद्योग लगाए जाएंगे। सीमा विसेतार से होने वाले इस विकास की रोशनी प्राधिकरण के सीमा में शामिल हुए नए 71 गावों में फैलेगी।

Hindi News/ Moradabad / Moradabad News: मुरादाबाद से जुड़े 71 गांवों की चमकेगी किस्मत, शहर में शामिल करने को यूपी सरकार ने दी मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो