Ground Report: बड़ी मंडी में कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद आढ़ती हो गए सतर्क, बचाव के लिए कर रहे ये काम
सैम्पल जांच को भेजे
दरअसल मामला जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र अंतर्गत मिलन बिहार का है। जहां पर एक फ़ूड सप्लीमेंट फैक्ट्री संचालित थी। विभागीय अधिकारियों के द्वारा फैक्टरी पर छापा मार कार्यवाही की गई। विभागीय अधिकारियों की जांच में फैक्ट्री गलत एड्रेस पर फर्जी तरीके से चलाई जा रही थी तो वही दवाइयों पर भी गलत मैन्युफैक्चरिंग डेट छापी जा रही थी दवाइयों पर मई 2020 की जगह 2019 दर्शाया जा रहा था। विभागीय अधिकारियों ने जांच के बाद बन रही दवाइयों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए लैब में भेज दिया है, तो वही फैक्ट्री को सील कर दिया गया है अधिकारियों का कहना है कि जब तक जांच के सैंपल नहीं आ जाते हैं तब तक फैक्ट्री को सील रखा जाएगा।
Lockdown में दुकान खोलने और निर्माण करने के लिए इस तरह करें आवेदन, ‘तुरंत’ मिल जाएगी परमिशन
गलत एड्रेस पर थी फैक्ट्री
अभिहीत अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि लॉक डाउन में बिना परमिशन के गलत तरीके से फैक्ट्री चल रही थी। सैम्पल लेकर जांच को भेजे गए हैं। ये खुशहालपुर में रजिस्टर्ड है और इसमें काम मिलन विहार में चल रहा था। इसलिए फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। सैम्पल में मिली रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।