अचानक फटा टायर
सम्भल जनपद से सुबह पौने दस बजे प्राइवेट बस सवारियों को भरकर अमरोहा के लिए निकली। रास्ते में पलौला गांव के पास चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा। बेकाबू होकर बस खंदक में पलट गई। हादसे में 50 से अधिक यात्री दब गए और चीखने चिल्लाने लगे। शोरगुल होते ही आस पास के गांवों के सैकड़ों लोग आए और बस में फंसे लोगों को निकालने में जुट गए। साथ ही घटना की जानकारी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दी। प्रशासन के सहयोग से ग्रामीणों ने खंदक में उतरकर यात्रियों को निकाला और ट्रैक्टर की मदद से बस को खींचा गया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। फ़िलहाल जानकारी मिलने तक पांच लोगों की मौत हो चुकी थी।
जेल ट्रान्सफर के नाम पर यूपी के इस शहर में हो गया करोड़ों का खेल, ऐसे खुला मामला
राहत और बचाव कार्य शुरू
एएस पी अमरोहा ब्रिजेश सिंह के मुताबिक दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। सबसे पहले घायलों को उचित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। फ़िलहाल अभी जो जानकारी मिली है कि बस की रफ़्तार ज्यादा थी और अचानक टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिस कारण ये दर्दनाक हादसा हो गया।
पूर्व विधायक पहुंचे अस्पताल
हादसे की सूचना पर पूर्व विधायक महबूब अली भी जिला अस्पताल घायलों का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज में धीमी गति पर उन्होंने डाक्टरों को चेताया। उन्होंने डाक्टरों पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है।