इतने दिन रहेंगे बैंक बंद, कर लीजिये कैश का इंतजाम वरना हो सकती है दिक्कत
यहां हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक ये घटना मझोला के मंडी रोड पर सैनी सीमेंट स्टोर के पास हुई है। मुहर्रम के 10वें दिन क्षेत्र के गांव जयंतीपुर के लोग ताजिया लेकर कटघर के करुला स्थित कर्बला जा रहे थे। ताजिये की ऊंचाई करीब 16 फीट थी। जिस रास्ते से ताजिया लेकर गुजरा जा रहा था, वहां हाइटेंशन बिजली की लाइन थी। वहीं, ताजिये के ऊपर लाउडस्पीकर भी रखा हुआ था। रात करीब 11 बजे जब अजादार ताजिया लेकर लाइन के नीचे से निकले, तो करंट ताजिया में उतर गया। तेज धमाके के साथ ताजिये में करंट दौड़ा और आग लग गई। ताजिये के आसपास चल रहे अजादार करंट लगने के बाद चीखने-चिल्लाने लगे। करंट से 25 युवक झुलस गए। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी के माहौल में सभी झुलसे लोगों को एंबुलेंस में डालकर जिला अस्पताल में ले जाया गया। सभी को बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है।
योगी सरकार की बढ़ी मुश्किलें,आरक्षण न मिलने पर जाट विधायक ने दी इस्तीफे की धमकी
अचानक लगी आग हुआ धमाका
प्रत्यक्षदर्शी इरशाद और मोहम्मद कासिम ने बताया कि ताजिया जैसे ही हाइटेंशन लाइन से टकराया। अचानक ही ताजिये में भयंकर आग लग गई। जब तक अजादार करंट की चपेट में जकड़े हुए थे। उन्हें भागने का मौका तक नहीं मिला। इतने ही समय में ताजिया जल कर अजादारों के ऊपर गिरने से बड़ी संख्या में लोग झुलस गए। आग बुझने के बाद ही आसपास की भीड़ ने हिम्मत दिखाते हुए लोगों को बचाया। उसके बाद एंबुलेंस को सूचना दी गई। बताया जाता है कि काफी देरी बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची, तब तक बड़ी संख्या में लोग सड़क पर पड़े हुए तड़प रहे थे। समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण लोगों ने हंगामा कर दिया था।