scriptसांसद ओम बिरला का जन्मदिन : एक दिन में इतना रक्तदान की फुल हो गए बल्ड बैंक | MP Om Birla, birthday: 5 thousand 453 units blood donation in Kota | Patrika News
कोटा

सांसद ओम बिरला का जन्मदिन : एक दिन में इतना रक्तदान की फुल हो गए बल्ड बैंक

रक्तदान करके दूसरों को जीवन देने की सोच और जागरूकता के चलते रविवार को एक दिन में 5 हजार 453 यूनिट रक्त एकत्र हो गया।

कोटाDec 05, 2016 / 07:35 am

shailendra tiwari

एक दिन में 5453 यूनिट रक्तदान

रक्तदान करके दूसरों को जीवन देने की सोच और जागरूकता के चलते रविवार को एक दिन में 5 हजार 453 यूनिट रक्त एकत्र हो गया। कोटा मेडिकल कॉलेज की 16 टीम के अलावा बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा और चित्तोडग़ढ़ की दो टीमों ने रक्त संग्रह किया। 
रावतभाटा और ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी दूसरे जिलों से टीमें बुलानी पड़ी। सरकारी ब्लड बैंक फुल होने के कारण दूसरे जिलों के ब्लड बैंकों में भी रक्त भेजा गया। निजी ब्लड बैकों में भी पर्याप्त मात्रा में रक्त संग्रह हुआ।
भाजपा कार्यकर्ता और शहर की विभिन्न संस्थाओं की ओर से कोटा-बूंदी संसदीय और रावतभाटा क्षेत्र में रविवार को 40 स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए गए। रक्तदान शिविरों का आयोजन सांसद ओम बिरला के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में किया गया। 
शिविर समन्वयक विधायक संदीप शर्मा ने बताया कि कमलेन्द्र सिंह हाड़ा कीअगुवाई में रामगंज मंडी व रावतभाटा क्षेत्र में आयोजित शिविरों में 834 यूनिट एकत्र हुआ। स्टेशन मुख्य मार्ग उपहार सुपर मार्केट के सामने स्थित शिविर में 711 यूनिट रक्तदान हुआ। यहां लव शर्मा सहित कई कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था संभाली। आजादी हिंद सेना के अनिल भड़ाना, अनिल चौधरी, अनिल गोचर एवं लक्की मेवाड़ा की अगुवाई में शिवपुरा में छत्रपति शिवाजी स्कूल में 571 यूनिट रक्तदान हुआ। यहां कार्यकर्ताओं ने बिरला को रक्त से तोला। 
कार्यकर्ता राकेश चौहान व गुड्डू चौधरी की अगुवाई में पुरोहित जी टापरी में 363 यूनिट, वार्ड 48 के पार्षद विनोद नायक, कोटा नागरिक सहाकरी बैंक के उपाध्यक्ष हेमराज सिंह हाड़ा की अगुवाई में माहेश्वरी भवन बसंत विहार में 339 यूनिट, वार्ड 28 में पार्षद गोपालराम मंडा एवं चेतन पाण्डे की अगुवाई में गोबरिया बावड़ी चौराहे पर 339 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। महेन्द्र निर्भय की अगुवाई में बापू कॉलोनी में 312 यूनिट, राड़ी के बालाजी पर एसटी मोर्चा के अशोक मीणा की अगुवाई में 236 यूनिट, युवामोर्चा के पवन हाड़ा के नेतृत्व में कोटड़ी चौराहा स्थित नि:शुल्क परिधान केन्द्र पर 235 यूनिट रक्तदान हुआ। 
रक्तदान शिविरों में विधायक संदीप शर्मा, डॉ. अमिता बिरला, कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला, भारतेन्दु समिति के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला ने शिविरों में जाकर कार्यकर्ताओं को उत्साह बढ़ाया। कार्यकर्ताओं ने नए अस्पताल में उपचार करवा रहे रोगियों को कम्बल वितरित किए। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनुसुईया गोस्वामी की अगुवाई में महिला मोर्चा की महिलाओं ने उडिय़ा बस्ती और घोड़े वाला बस्ती में महिलाओं को उपहार भेंट किए।
यहां भी लगे शिविर

खेड़ली फाटक चौराहा पर भाजपा नेता संजय शर्मा, प्रदीप शर्मा, जगदीश नायक की अगुवाई में 120 यूनिट रक्तदान हुआ। जवाहर नगर स्थित श्रीराम मंदिर में पार्षद महक गौतम की अगुवाई में 164 यूनिट, साबरमती कॉलोनी स्थित महावीर सामुदायिक भवन में हरीश राठौर की अगुवाई में 151 यूनिट रक्तदान हुआ। 
पार्षद बृजमोहन गौड़, भागीरथ कुशवाह ने औंकारेश्वर महादेव मंदिर पार्क में शिविर लगवाया। इसमें 140 यूनिट रक्तदान हुआ। राहुल मकवाना की अगुवाई में कैथूनीपोल में 140 यूनिट, पार्षद प्रकाश सैनी ने दादाबाड़ी में 91 यूनिट रक्तदान कराया। भाजपा दादाबाड़ी मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र ऋ षि, धर्मेन्द्र हाड़ा ने भीतरिया कुण्ड चौराहा में 85 यूनिट, श्रीनाथपुरम-बी स्थित राजकीय विद्यालय परिसर में 71 यूनिट, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महावीर नगर तृतीय में 67 यूनिट, सत्यप्रकाश बालिता, गोविंद सिंह हाड़ा की अगुवाई में आईएमए हॉल में 66 यूनिट रक्तदान हुआ। 
भाजपा विज्ञाननगर मण्डल अध्यक्ष विवेक मित्तल की अगुवाई में झूलेलाल मंदिर परिसर में 62 यूनिट, पार्षद देवेन्द्र चौधरी मामा की अगुवाई में सुभाष सर्किल चौराहा पर 61 यूनिट, धर्मराज गुर्जर की अगुवाई में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र काप्रेन में 61 यूनिट, गणेश मंदिर पार्क में 52 यूनिट, संजय गांधी नगर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में 48 यूनिट, पाार्षद नरेन्द्र हाड़ा व मंडल अध्यक्ष उमेश मेवाड़ा की अगुवाई में रामजानकी मंदिर के बाहर केशवपुरा 35 यूनिट, बरड़ा बस्ती मे 27 यूनिट, किशोरपुरा स्थित पार्क में 19 यूनिट, घटोत्कच चौराहे पर 15 यूनिट और गोपेश्वर मंदिर पार्क में 12 यूनिट रक्तदान हुआ।

Hindi News / Kota / सांसद ओम बिरला का जन्मदिन : एक दिन में इतना रक्तदान की फुल हो गए बल्ड बैंक

ट्रेंडिंग वीडियो