बदमाशों ने पुलिस पर चला दी गोली
एसपी सिटी ने बताया कि शुक्रवार रात सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पुलिस की गोकशी के आरोपियों से मुठभेड़ हुई। इसमें भोजपुर के गांव गजरौला निवासी गोकशी के दो आरोपी यामीन और जीशान गोली लगने से घायल हुए। जबकि आरोपियों के तीन साथी पुलिस पर फायर करके भोजपुर थाना क्षेत्र में भाग गए थे। सिविल लाइंस पुलिस से मिली सूचना पर एसएचओ भोजपुर शरद मलिक की टीम वहां घेराबंदी की तो अवक्कपुर के जंगल के पास बदमाशों ने भोजपुर पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी फायर में वहां भोजपुर के जामा मस्जिद इलाके के रहने वाले हसैनन उर्फ बिल्डर और मुर्सलीन घायल हो गए। उनका एक साथी वहां से भाग निकला।
गोकशी की वारदात को दिया था अंजाम
इस तरह कुल 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें 4 के पैर में गोली लगी है। आरोपियों के पास से चार तमंचा, जिंदा कारतूस, छोटा हाथी वाहन, बाइक और पशु वध का उपरकण बरामद किया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों ने बीते दिनों सिविल लाइंस क्षेत्र में गोकशी की वारदात को अंजाम दिया था।