scriptउपचुनाव की घोषणा से पहले अमरोहा पहुंचे सीएम योगी बोले, हमने इन विभागों में खोल दी है भर्ती | CM Yogi reaches Amroha said opened recruitments for police and teacher | Patrika News
मुरादाबाद

उपचुनाव की घोषणा से पहले अमरोहा पहुंचे सीएम योगी बोले, हमने इन विभागों में खोल दी है भर्ती

किसानों और नौजवानों का शोषण करने वालों को भेजेंगे जेल

मुरादाबादApr 26, 2018 / 08:27 pm

Rahul Chauhan

cm yogi
अमरोहा। हसनपुर में आयोजित प्रदेश सरकार के स्वराज ग्राम सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा अमरोहा को एक जिला एक योजना में चयनित किया जाएगा। योगी आदित्यनाथ हसनपुर में बोले किसानों कि हम किसी को निराश नहीं होने देंगे।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश की इस विधानसभा सीट पर 28 मई को होगा उपचुनाव, सीएम योगी की प्रतिष्ठा दांव पर

प्रत्येक सरकारी योजना का लाभ सभी को बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा जाति के नाम पर बांटने वालों को दरकिनार करेंं। उन्होंने ने कहा कि पहले व्यापारी पलायन करते थे। अब अपराधी पलायन कर रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश से अपराधियों का सफाया करना ही उनका मकसद है। प्रदेश में कानून का राज होगा अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।
यह भी पढ़ें

बिग ब्रेकिंग: इन दो सीटों पर उपचुनाव की हुई घोषणा, अब होगी पीएम मोदी और सीएम योगी की असली परीक्षा

हसनपुर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी है। इसलिए पढ़े-लिखे नौजवानों के लिए उन्होंने शिक्षक और पुलिस भर्ती खोल दी है। जिससे नौजवानों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। बेरोजगारी दूर होगी और कहा कि किसानों और नौजवानों का शोषण करने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शेंगे,वह जेल जाएंगे। नौजवानों, किसानों का शोषण करने वालों की सरकार संपत्ति जप्त करेगी, सरकार उनको किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेगी।
यह भी देखें- पत्रिका उत्तर प्रदेश बुलेटिन

प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम हसनपुर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां करोड़ों रुपए की कार्य योजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं भाजपा कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों से भी प्रदेश के मुख्यमंत्री रूबरू हुए। इस मौके पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान , विधायक राजीव तरारा , पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह , हसनपुर विधायक महेंद्र खड़गवंशी एवं अमरोहा पालिका चेयरमैन शशि जैन, पूर्व पालिका चेयरमैन अतुल जैन वरिष्ठ भाजपा नेता चेतन गुप्ता, मामराज सिंह गुर्जर, जिला अध्यक्ष ऋषि पाल नागर, अमरोहा नगर अध्यक्ष राकेश वर्मा, सुबोध रस्तोगी, डॉक्टर सिंह ढिल्लों, गिरीश त्यागी, चौधरी युद्धवीर सिंह सहित भारी संख्या में अमरोहा से लोग हसनपुर पहुंचे थे।

Hindi News / Moradabad / उपचुनाव की घोषणा से पहले अमरोहा पहुंचे सीएम योगी बोले, हमने इन विभागों में खोल दी है भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो