scriptLok Sabha Election 2024: मुरादाबाद में सीएम योगी बोले- यूपी में अब ना कर्फ्यू, ना दंगा, सब चंगा | CM Yogi Hold Public Meeting says Now there is neither curfew nor riot in UP now everything is fine | Patrika News
मुरादाबाद

Lok Sabha Election 2024: मुरादाबाद में सीएम योगी बोले- यूपी में अब ना कर्फ्यू, ना दंगा, सब चंगा

CM Yogi Visit Moradabad: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे। यहां पर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

मुरादाबादApr 13, 2024 / 02:37 pm

Anand Shukla

 CM Yogi says Now there is neither curfew nor riot in UP now everything is fine

CM Yogi Hold Public Meeting in Moradabad

CM Yogi Visit Moradabad: लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों चुनावी रैलियां कर रहे हैं। शनिवार को सीएम योगी का हेलीकॉप्टर आलमपुर गावड़ी पहुंचा। भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को उन्होंने संबोधित किया। सीएम योगी ने अपने 23 मिनट के भाषण में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि यूपी में अब ना कर्फ्यू है ना दंगा है, अब सब चंगा है। भाजपा शासनकाल में सभी को सुरक्षा का माहौल दिया गया, जबकि सपा, बसपा और कांग्रेस के राज में अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त होता था।

उन्होंने आगे कहा, “आपने 2014 से पहले के भारत को भी देखा है और उसके बाद का भारत भी आपके सामने है। दुनिया में मात्र 10 वर्षों में कोई देश किस तरह तेजी के साथ विकास के पथ पर प्रगति कर सकता है। उसका उदाहरण भारत आपके सामने है”।

यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव को सनातन धर्म से नफरत, चुनाव में साफ हो जाएगी सपा, प्रेस कॉन्फेंस में बोले केशव मौर्य


भाजपा शासन काल में अपराधी या तो जेल में है या जहन्नुम में है: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में दुनिया भर में देश का माथा ऊंचा हुआ है। सपा, बसपा और कांग्रेस के एजेंडे में कभी विकास रहा ही नहीं। उन्होंने सिर्फ अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया।भाजपा शासन काल में अपराधी या तो जेल में है या जहन्नुम में है। मुरादाबाद को भी विकास की पटरी पर लाने का काम भी भाजपा के शासनकाल में ही हुआ है। उन्होंने तीसरी बार नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए सपा, बसपा और कांग्रेस के झांसे में ना आने का आह्वान किया।

Hindi News / Moradabad / Lok Sabha Election 2024: मुरादाबाद में सीएम योगी बोले- यूपी में अब ना कर्फ्यू, ना दंगा, सब चंगा

ट्रेंडिंग वीडियो