scriptUP Bypolls: कुंदरकी सीट पर बसपा ने खड़ा किता प्रत्याशी, भाजपा-सपा की जोर आजमाइश के बीच मारी बाजी | BSP fields candidate on Kundarki seat in UP Bypolls | Patrika News
मुरादाबाद

UP Bypolls: कुंदरकी सीट पर बसपा ने खड़ा किता प्रत्याशी, भाजपा-सपा की जोर आजमाइश के बीच मारी बाजी

UP Bypolls News: मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव (UP Bypolls) में बसपा ने सबसे पहले टिकट की घोषणा करके सियासी पत्ते खोल दिए हैं। बसपा ने संभल के तुर्क नेता रफातउल्ला उर्फ नेता छिद्दा को कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है।

मुरादाबादOct 19, 2024 / 09:38 am

Mohd Danish

BSP fields candidate on Kundarki seat in UP Bypolls

UP Bypolls: कुंदरकी सीट पर बसपा ने खड़ा किता प्रत्याशी।

UP Bypolls 2024: मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव (UP Bypolls) में बसपा ने सबसे पहले टिकट की घोषणा करके सियासी पत्ते खोल दिए हैं। बसपा ने संभल के तुर्क नेता रफातउल्ला उर्फ नेता छिद्दा को कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है। नेता छिद्दा बसपा केडर से पुराने नेता हैं। संभल में उनकी बिरादरी में अच्छी पकड़ बताई जा रही है हालांकि, कुंदरकी से उनका कोई सियासी रिश्ता कभी नहीं रहा है।
भाजपा और सपा के नेताओं में टिकट पाने के लिए जोर आजमाइश चल रही है। दोनों ही दलों के दावेदार लखनऊ से लेकर दिल्ली तक टिकट पाने की पैरवी करा रहे हैं, लेकिन टिकट अभी तक किसी का फाइनल नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद मंडल सहित आसपास के जिलों में हो सकती है बूंदाबादी, जानें आज यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

दोनों प्रमुख दलों में टिकट को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव (UP Bypolls) के दौरान मुकाबला भाजपा और सपा के प्रत्याशियों में ही होना है। इसलिए राजनीति में रुचि रखने वालों की निगाह भाजपा-सपा के टिकट पर भी है।

Hindi News / Moradabad / UP Bypolls: कुंदरकी सीट पर बसपा ने खड़ा किता प्रत्याशी, भाजपा-सपा की जोर आजमाइश के बीच मारी बाजी

ट्रेंडिंग वीडियो