लोकसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता पदाधिकारियों के साथ लगातार रणनीति बनाने और कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे थे। इसी के तहत तीन अप्रैल को अमित शाह मुरादाबाद आए थे। यहां उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लोकसभा क्षेत्र की कोर कमेटी के साथ बैठक कर चुनाव में जीत को लेकर रणनीति पर चर्चा की। इससे पहले दो अप्रैल केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने साइबर वालंटियर्स के साथ बैठक कर चुनाव में उनकी भूमिका समझाई थी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक कर उत्साह भरा था। नौ दिन बाद अमित शाह फिर से मुरादाबाद में दूसरी बार आ रहे हैं।
भाजपा के स्थानीय नेताओं ने बताया कि इस बार अमित शाह मुरादाबाद और संभल लोकसभा क्षेत्र की संयुक्त रूप से जनसभा कर रहे हैं। यह जनसभा मुरादाबाद के बुद्धि विहार में सुबह नौ बजे होनी थी, लेकिन दोपहर 12 बजे तक अमित शाह मुरादाबाद नहीं पहुंचे। इसके अलावा मंच पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा सतेंद्र सिसौदिया, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश सह प्रभारी रमेश बिधूड़ी, मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी सर्वेश सिंह, संभल से परमेश्वर लाल सैनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।