पुलिस ने सीडी के आधार पर भी मामले की जांच शुरू कर दी है। यह सीडी आजम खान की मुश्किलें बढ़ा सकती है। हालाकि पुलिस अभी पूरे मामले की जांच में जुटी है। अमर सिंह ने आजम खान के इस बयान की सीडी पुलिस को तहरीर देने के साथ ही सौंपी थी। अमर सिंह ने आरोप लगाए है कि न्यूज चैनल में एंकर ने आजम खान से उनके बारे में पूछा था तो आजम ने आपत्तिजनक बयान दिया। आरोप है कि परिवार सहित मारने व बहू-बेटियों पर तेजाब डालने की बात कहीं थी। अमर सिंह का आरोप था कि आजम खान ने विवादित बयान देते हुए यह भी कहा था कि तभी मुजफ्फरनगर और गुजरात जैसे दंगे नहीं होंगे।
अमर सिंह ने आजम खां के बयान के वीडियो की जो सीडी सौंपी है, उसे अधिकारियों से जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा। हालाकि अभी पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह बयान आजम खान ने न्यूज चैनल को कब दिया था। पुलिस की तरफ से सीडी की सत्यता की जांच की जा रही है।