scriptUP Weather Update: यूपी में 4 दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, इन इलाकों में आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना | Alert issued regarding heavy rain for 4 days in UP | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather Update: यूपी में 4 दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, इन इलाकों में आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना

UP Weather Update: यूपी में बादल और बारिश की वजह से मौसम सुहावना है। मौसम विभाग ने अगस्त में मानसून के फिर से सक्रिय होने और आने वाले तीन-चार दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मुरादाबादAug 10, 2024 / 07:30 am

Mohd Danish

Alert issued regarding heavy rain for 4 days in UP

UP Weather Update

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों से बादल छाए रहने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। वहीं कुछ दिनों से प्रदेश के सभी जिलों में झमाझम बारिश जारी है। बारिश के होने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिल गई है, लेकिन कई जगह जलभराव की समस्या से लोग परेशान भी है। इसी बीच यूपी के मौसम को लेकर आईएमडी यानी मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के 60 जिलों में भारी बारिश के साथ तेज आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यूपी में अभी एक दो दिन तक हल्की बारिश होने के अनुमान है। वहीं आने वाले तीन से चार दिनों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। मतलब 15 अगस्त के पहले यूपी में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। बता दें कि बारिश तेज होने से यूपी में कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया था। वहीं पूरे प्रदेश में (12 अगस्त) तक भारी बारिश का अनुमान और आंधी की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा दी गई है।

इस सप्ताह कैसा रहेगा यूपी का मौसम

मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इस पूरे सप्ताह यानी 15 अगस्त तक यूपी में तेज बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को लखनऊ और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है। वहीं मुरादाबाद मंडल में भी पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना है। वहीं बारिश होने पर तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी आ सकती है। बारिश के कारण रात के वक्त भी तापमान में कमी आ सकती है। बता दें कि मुरादाबाद मंडल में कुछ दिन पहले भारी बारिश के बाद शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए थे। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

यूपी के इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग द्वारा कई जिलो में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं लोगों को घर से सावधान होकर निकलने को भी कहा गया है। महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अम्बेडकर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बिजनौर, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर शामिल है।

Hindi News / Moradabad / UP Weather Update: यूपी में 4 दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, इन इलाकों में आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो