Xolo Era 4X X कीमत और उपलब्धता स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 4,444 रुपये में पेश किया है। इसे अमेज़न इंडिया पर 9 जनवरी से खरीदा जा सकता है। इसे 30 दिनों के मनी बैक ऑफर के साथ उपलब्ध कराया गया है।
Xolo Era 4X स्पेसिफिकेशंस और कैमरा इसके स्पेसिफिकेशंस की बात कि जाए तो इसमें 5.45 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो 2.5 डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जो डेडिकेटिड फ्लैश के साथ आत है। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो स्टेंडर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन फेस अनलॉक सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जेक और FM रेडियो के साथ आता है। कंपनी ने इसके प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज को लेकर आभी को जानकरी नहीं दी है। उम्मीद है कि इसकी बिक्री से पहले अमेज़न के जरिए यह जानकारी मिल सकती है। करीब एक साल बाद Xolo Era 4X स्मार्टफोन के साथ कंपनी एक बार फिर से भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।