मोबाइल

Xiaomi के इस SmartPhone में मिल रहा है भारी-भरकम डिस्काउंट, यहां से कर सकते है प्री-बुकिंग

ग्राहक इस स्मार्टफोन के अॉफर्स के लिए बिग बाज़ार के Short Circuit Sale के तहत रेडमी 5 को प्री-अॉडर कर सकते हैं।

Jun 09, 2018 / 11:16 am

Vineeta Vashisth

Xiaomi के इस SmartPhone में मिल रहा है भारी-भरकम डिस्काउंट, यहां से कर सकते है प्री-बुकिंग

नई दिल्ली: Xiaomi का पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi 5 कम कीमत और कई अॉफर्स के साथ मिल रहा है। ग्राहक इस स्मार्टफोन के अॉफर्स के लिए बिग बाज़ार के Short Circuit Sale के तहत रेडमी 5 को प्री-अॉडर कर सकते हैं। वहीं प्री-अॉडर करने पर ग्राहक को इस हैंडसेट पर 998 रुपये का फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़े: Galaxy A9 Star और Galaxy A9 Star lite लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत

Redmi 5 कीमत व अॉफर्स

शाओमी रेडमी 5 की कीमत 8,499 रुपये है, जिसे ग्राहक 7,999 में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन के साथ ग्राहकों को इयरफोन, डेटा केबल के साथ-साथ 300 रुपये का अडिशनल ऑफ मिल रहा है।
यह भी पढ़े: फोन साफ़ करते समय ना करें ये गलती, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

Redmi 5 स्पेसिफिकेशन व कैमरा

इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच का एचडी+ (720×1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो, 282 पिक्सल प्रति इंच डेनसिटी और आई प्रोटेक्शन मोड से लैस है। स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। ग्राहकों के पास 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी रैम में से चुनने का विकल्प होगा। डुअल सिम शाओमी रेडमी मीयूआई 9 पर चलता है।
यह भी पढ़े: Xiaomi Redmi 5A की धमाकेदार सेल, Jio दे रहा इतने हजार का कैशबैक

फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो 1.25 माइक्रोन पिक्सल सेंसर और फ्लैश के साथ आता है। जबकि सेल्फी के लिए सॉफ्ट लाइट फ्लैश मॉड्यूल के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा स्मार्ट ब्यूटी 3.0 और फेस रिकग्निशन के साथ आता है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।हैंडसेट का डाइमेंशन 151.8×72.8×7.7 मिलीमीटर है और वज़न 157 ग्राम।यह ब्लैक, गोल्ड, लाइट ब्लू और रोज़ गोल्ड में मिलेगा।
यह भी पढ़े: BlackBerry KEY2 लॉन्च, डुअल रियर कैमरे के साथ मिल रहे दमदार फीचर जानिए कीमत

Hindi News / Gadgets / Mobile / Xiaomi के इस SmartPhone में मिल रहा है भारी-भरकम डिस्काउंट, यहां से कर सकते है प्री-बुकिंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.