scriptआज से सभी दुकानों पर बिकेगा Xiaomi Poco F1, जानिए क्या होगी कीमत | Xiaomi Poco F1 sale on offline store | Patrika News
मोबाइल

आज से सभी दुकानों पर बिकेगा Xiaomi Poco F1, जानिए क्या होगी कीमत

Xiaomi Poco F1 को आज से ग्राहक ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। वहीं 17 अक्टूबर से यह स्मार्टफोन ऑफलाइन पार्ट्नर स्टोर पर भी मिलने लगेगा।

Oct 13, 2018 / 11:49 am

Pratima Tripathi

poco

आज से सभी दुकानों पर बिकेगा Xiaomi Poco F1, जानिए क्या होगी कीमत

नई दिल्ली: xiaomi poco f1 को आज से ग्राहक ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। अभी तक इस फोन का एक्सक्लूसिव सेल ऑनलाइन स्टोर Flipkart और कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com पर की जा रही थी। दरअसल Poco ने हाल ही में एलान किया है कि 13 अक्टूबर यानी आज से Xiaomi Poco F1 होम स्टोर पर बेचा जाएगा। वहीं 17 अक्टूबर से यह स्मार्टफोन ऑफलाइन पार्ट्नर स्टोर पर भी मिलने लगेगा।
Poco F1 एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर चलता है और डुअल सिम को सपोर्ट करता है। Xiaomi Poco F1 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हैंडसेट को 6 जीबी/64 जीबी, 6 जीबी/128 जीबी और 8 जीबी/256 जीबी में पेश किया गया है। हाइब्रिड सिम स्लॉट की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6.18 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है।
यह भी पढ़ें

हर रोज आपके खाते में आ जाएंगे 1000 रुपये, आज ही सर्च करें ये साइट्स

अगर फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन का फ्रंट कैमरा काफी दमदार है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर और 5 मेगापिक्सल के साथ सैमसंग सेंसर के दो कैमरे दिए गए हैं। वहीं रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी, वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, जीपीएस/ एजीपीएस और ग्लोनास जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। साथ ही फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। हैंडसेट को तीन कलर रोसो रेड, स्टील ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक रंग में उतारा गया है।फोन में पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी है।
Xiaomi Poco F1 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 20,999 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट को 23,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये रखी गयी है। स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट बैक है। इसके अतिरिक्त Poco F1 का एक आर्मर्ड एडिशन भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / आज से सभी दुकानों पर बिकेगा Xiaomi Poco F1, जानिए क्या होगी कीमत

ट्रेंडिंग वीडियो