scriptFlipkart Big Billion Days sale: Mi MIX 2 पर मिल रहा 7000 का डिस्काउंट | Xiaomi Mi MIX 2 gets Rs 7000 discount | Patrika News
मोबाइल

Flipkart Big Billion Days sale: Mi MIX 2 पर मिल रहा 7000 का डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट के Big Billion Days sale में Xioami Mi MIX 2 पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। Big Billion Days Sale 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगी।

Oct 08, 2018 / 11:54 am

Pratima Tripathi

mi

Flipkart Big Billion Days sale: Mi MIX 2 पर मिल रहा 7000 का डिस्काउंट

नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट के Big Billion Days sale में Xioami Mi MIX 2 पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। Big Billion Days Sale 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान XiaomiMi MIX 2 पर 7,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है, यानी इस फोन को ग्राहक 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि इसकी असल कीमत 29,999 रुपए है। इस सेल में Xiaomi ही नहीं बल्कि Samsung Galaxy S8, Xiaomi Mi Mix 2 , Asus Zenfone Max Pro M1 और Zenfone 5Z पर भी बेहतरीन डिस्काउंट मिल रहा है।
Xioami Mi MIX 2 में 5.99-इंच का (1080x 2160 पिक्सल) फुल एचडी+ डिसप्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशयो 18:9 है। वहीं सुरक्षा को देखते हुए स्मार्टफोन में कॉर्निंग ग्लास 4 प्रोटेक्शन भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन 2.5 गीगाहर्ट्ज क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 835 64-बिट ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर आधारित है। Mi MIX 2 में 6 जीबी रैम दिया गया है और इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए Mi MIX 2 में 12-मेगापिक्सल का सोनी IMX386 सेंसर रियर कैमरा दिया गया है और कॉलिंग व सेल्फी के लिए फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें

आखिर सब कुछ फ्री में कैसे दे देते हैं मुकेश अंबानी, सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश

Mi MIX 2 में पावर बैकअप के लिए 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए MIUI बेस्ड एंड्रॉइड नौगट, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और QC3.0 चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि Xiaomi अपने कई स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। वहीं Redmi Note 5 Pro को भी जबरदस्त छूट के साथ अपना बना सकते हैं। इसके अलावा एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही कंपनी ग्राहकों को 12,850 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। हालांकि ग्राहक को पूरी एक्सचेंज वैल्यू Oneplus 5T स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर ही मिलेगा। इस हैंडसेट के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Flipkart Big Billion Days sale: Mi MIX 2 पर मिल रहा 7000 का डिस्काउंट

ट्रेंडिंग वीडियो